23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव के साथ गांववालों ने किया एनएच जाम

पोलिंग एजेंट बनाने को लेकर बढ़ा था विवाद मृतक के पिता ने हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी अकबरपुर : थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में मंगलवार की देर शाम चुनावी रंजिश के कारण हुई हत्या के बाद गांववालों ने बुधवार को शव सड़क पर रख कर विरोध जताया. पता चला है कि गंगटा गांव के […]

पोलिंग एजेंट बनाने को लेकर बढ़ा था विवाद
मृतक के पिता ने हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी
अकबरपुर : थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में मंगलवार की देर शाम चुनावी रंजिश के कारण हुई हत्या के बाद गांववालों ने बुधवार को शव सड़क पर रख कर विरोध जताया. पता चला है कि गंगटा गांव के विपिन सिंह ने सोमवार की देर रात पिंकु सिंह के घर पर आये और पंचगांवा पंचायत से चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह के पक्ष में पोलिंग एजेंट नहीं बनने की धमकी दी.
लेकिन, पिंकु सिंह उसकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए 10 मई को होनेवाले चुनाव के लिए पप्पू सिंह की ओर से बूथ पर पोलिंग एजेंट बन गया. बूथ पर मुखिया प्रत्याशी विपिन सिंह का विरोध किया. चुनाव समाप्ति के बाद विपिन सिंह अपने समर्थक के साथ रंजीत सिंह, पुकार सिंह, टुल्लू सिंह, पंकज सिंह, विकास सिंह, नवलेश सिंह, रोशन कुमार, कुंदन कुमार अपने हाथ में रिवाल्वर लेकर दिनेश सिंह के दो मंजिला मकान पर चढ़ कर बगल में रहे पिंकु सिंह को गोली मार दी. गोली लगने से पिंकु सिंह घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमाटम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव को लेकर बरेव गांव के पास रख कर एनएच-31 को घंटों जाम कर दिया. बाद में घटनास्थ्ल पर डीएसपी उपेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर राजमार्ग पर से जाम को हटवाया. इस बाबत पिंकु सिंह के पिता बालेश्वर सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें विपिन सिंह समेत अन्य नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि हत्या में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें