दौलतपुरा बूथ रद्द नहीं होने पर गांववालों में रोष

नवादा : पहले चरण में नरहट के दौलतपुरा गांव में मतदान के दौरान कथित एक प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी. यह घटना चुनाव के पहले पहर लगभग 11 बजे की है. इसके बाद दौलतपुरा के दोनों बूथों पर मतदान रूक गया. मतदान की निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 7:58 AM
नवादा : पहले चरण में नरहट के दौलतपुरा गांव में मतदान के दौरान कथित एक प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी. यह घटना चुनाव के पहले पहर लगभग 11 बजे की है. इसके बाद दौलतपुरा के दोनों बूथों पर मतदान रूक गया.
मतदान की निर्धारित अवधि के पहले चुनावकर्मी वहां से रवाना हो गये. इस दौरान कोई पोल नहीं हो सका. गांव के आम मतदाताओं को वोट देने के संवैधानिक अधिकार से वंचित रहना पडा़ गांव की स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. पर, लोगों की उम्मीद चुनाव आयोग व जिला प्रशासन से बनी रही. गांव के लोगों ने कहा, प्रशासन भयमुक्त मतदान की बात कर रहा था. पर, सुरक्षा के बेहतर इंतजाम नहीं होने के कारण मतदान केंद्र पर अप्रिय घटना हुई.
प्रशासन अपने को सेफ जोन में रखने के लिए घटना के बाद व्यापक सुरक्षा इंतजाम किया और यह भी लोगों में भय पैदा किया. लिहाजा आम मतदाता सहमे रहे. मतदान के दूसरे दिन लोगों ने वोट फिर से कराने की मांग की. कई दिनों तक इस पर अमल नहीं होने पर गांव के लोगों ने राज्य निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया.
आयोग के उप सचिव मिथिलेश कुमार साहू ने ग्रामीण व मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार के परिवाद पत्र पर जिलाधिकारी को इस मामले की जांच कर अपने मंतव्य के साथ आयोग को सूचित करने का निर्देश दिया है. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. आयोग सही व आम मतदाताओं के हित में उचित निर्णय लेगा.

Next Article

Exit mobile version