नवादा : बिहार के नवादा जिला के पकरीबरावां थाना अंतर्गत गंगटी गांव में आज एक व्यक्ति ने भोजन में कबूतर का मीट बनाकर नहीं देने पर अपनी पत्नी की कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी. पकरीबरावां के थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी सबुजवा देवी :55: की हत्या करने वाले प्रहलाद चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि कबूतर के मीट के लिये पत्नी की हत्या आश्चर्यजनक है. लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर पत्नी की हत्या भला इतनी सी बात के लिये क्यों की. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.