मकर संक्रांति पर खरीदारी करने उमड़ी भीड़

नवादा : मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर में दिनों भर गहमागमी लगी रही. शहर के हर मार्ग पर जाम का नजारा देखने को मिला. दिन भर शहर की प्रमुख सड़कें जाम की चपेट में रही. मकर संक्रांति की खरीदारी में सोमवार को पूरा शहर खचाखच भरा हुआ था. पुरानी बाजार में तिलकुट की खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 6:30 AM

नवादा : मकर संक्रांति पर्व को लेकर शहर में दिनों भर गहमागमी लगी रही. शहर के हर मार्ग पर जाम का नजारा देखने को मिला. दिन भर शहर की प्रमुख सड़कें जाम की चपेट में रही.

मकर संक्रांति की खरीदारी में सोमवार को पूरा शहर खचाखच भरा हुआ था. पुरानी बाजार में तिलकुट की खरीदारी को लेकर मेले जैसा माहौल रहा. सब्जी बाजार में भी भीड़ रही.

जिले भर के लोगों का खरीदारी करने जिला मुख्यालय पहुंचने के कारण जाम लगा रहा. वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में घंटों लग रहा था. भीड़ इस कदर देखा गया कि आम नागरिकों को पैदल चलना मुश्किल था. किराना दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. मकर संक्रांति की खरीदारी को लेकर सुधा डेयरी के स्टॉलों पर सुबह से ही नंबर लगा रहा. दूध लेने के लिये लोगों को पैरवी करना पड़ रहा था.

स्टेशन रोड गया तिलकुट भंडार में तिलकुट के लिये नंबर लगा कर परची लेना पड़ रहा था. शहर का हर हिस्सा भीड़ से भरा हुआ था. ऐसा लग रहा था मानों दशहरा का मेला देखने लोग निकले हों. यातायात इतनी चरमरा गयी कि ट्रैफिक पुलिस भी तौबा करने लगा. दिनों भर कड़ाके की ठंड में ट्रैफिक पुलिस को पसीना बहाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version