आइसा ने बिहार व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के पुतले फूंके

नवादा (नगर). बिहार में बढ़ते अपराध व राजस्थान के कोटा में नवादा के छात्र की हत्या के खिलाफ आइसा ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. अांबेडकर पार्क से निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के पुतले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 7:51 AM
नवादा (नगर). बिहार में बढ़ते अपराध व राजस्थान के कोटा में नवादा के छात्र की हत्या के खिलाफ आइसा ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. अांबेडकर पार्क से निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के पुतले को जलाया. जिला संयोजक विपुल कुमार के नेतृत्व में निकले जुलूस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश राज में अपराध बेलगाम हो गये हैं. गिरती कानून व्यवस्था का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है.
सुशासन की बात करनेवाले नीतीश कुमार के राज में हर दिन हत्या, दुष्कर्म, अपहरण व चोरी डैकेती की घटनाएं हो रही हैं. आइसा ने पत्रकार के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. प्रभारी भोला राम ने कहा कि राजस्थान के कोटा में नवादा के छात्र प्रिंस की हत्या हुई है. भाजपा शासित राजस्थान की सरकार इससे बच नहीं सकती. हत्या पर राजनीति करने का हक भाजपा को नहीं है. कार्यक्रम में राजबल्लभ, राजेश, आनंद, विक्की, नंदलाल, राहुल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version