10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार सबसे बड़े बहुरूपिया : पप्पू यादव

नवादा (नगर) : नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बड़े बहुरूपिया हैं. अपराधियों व माफियाओं को टिकट देकर जिताने वाले नीतीश किस मुंह से सुशासन की बात करते हैं, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. उक्त बातें जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता […]

नवादा (नगर) : नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बड़े बहुरूपिया हैं. अपराधियों व माफियाओं को टिकट देकर जिताने वाले नीतीश किस मुंह से सुशासन की बात करते हैं, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए.
उक्त बातें जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. गुरुवार को कोटा में मारे गये सत्यप्रकाश उर्फ प्रिंस राज के शोकाकुल परिवार से मिलने नवादा पहुंचे थे. सबसे पहले सांसद पप्पू यादव गोनावां स्थित सत्यप्रकाश के घर पहुंचे, जहां शोकाकुल परिवार से मिल कर सांत्वना दी तथा न्याय की लड़ार्इ लड़ने की बात कही. वे प्रिंस की मां व बहनों से मिल कर भी उनके आंसू पोछें तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया. पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर उनके दु:ख को बांटा तथा राजस्थान सरकार से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर सजा दिलाने की मांग की. परिजनों द्वारा मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग पर वे भरोसा दिलाया कि केंद्रीय गृहमंत्री से मिल कर इस संबंध में पूरी जोर तरीके से मांग उठायेंगे.
परिजनों से मिलने के बाद परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य में प्राइवेट कोचिंग व शिक्षण संस्थान बंद होने चाहिए. इसके लिए वे संसद में एक बिल भी लाये हैं. शिक्षा माफिया कोचिंग की आड़ में माफियाराज चला रहे हैं. संस्थानों द्वारा जिस प्रकार से री-एडमिशन, डोनेशन, डेवलपमेंट चार्ज आदि के नाम पर मनमाने राशि वसूल रहे हैं. इससे अकुत संपत्ति इकट्ठा का माफिया राज चलाया जा रहा है. कोटा में हुई घटना इसी का परिणाम है कि बिहारी छात्र को बाहर रह कर पढ़ाई करने के लिए विवश होना पड़ रहा है.
सरकारी स्कूल व कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था बेहतर होगी, तो बच्चों को बाहर प्राइवेट ट्यूशन करने की जरूरत नहीं होगी. प्राइवेट ट्यूशन यदि करना ही है तो सरकारी संस्थानों में सरकार द्वारा चलायी जाये, ताकि हर वर्ग समाज के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सके. शिक्षा व स्वास्थ्य में हो रही धांधली को रोकने के लिए निजीकरण को समाप्त करना जरूरी है.
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 सालों तक गली मुहल्ले में शराब की दुकान खुलवाने वाले शराबबंदी की बात कह कर विकास करने व अपराध रोकने का झांसा दे रहे हैं. बिहार में यदि क्वालिटी एजुकेशन की शुरुआत हो तो छात्रों को बाहर जाकर पढ़ाई करने की जरूरत नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री पिल्लू वाला भात खाने को मजबूर कर छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने के लिए मजबूर कर रहे है. छह करोड़ जनता के साथ किये जा रहे अपराध को कोर्इ नहीं माफ करेगा.
मुख्यमंत्री यह बतायें कि कॉलेज में शिक्षक, लैब, कंप्यूटर, लाइब्रेरी की स्थिति क्या है. कॉलेजों में शिक्षक नहीं है. ऐसे हालात में शिक्षा माफियाओं को विद्यार्थियों का शोषण करने का मौका मिल रहा है. नीतीश कुमार माफियाओं के बहन, बीवी व परिजनों को टिकट देकर सुशासन की बात कर रहे हैं. जबकि माफिया तंत्र का असर छह महीने में ही दिखने लगा है. नवादा के राजवल्लभ प्रसाद, वारिसलीगंज के माफिया प्रत्याशी, बालू, शराब, रोड, गांजा की माफिया गिरी करनेवाले आज टिकट लेकर विधायक व विधान पार्षद बने हैं.
सीवान में पत्रकार की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि इसमें शहाबुद्दीन की संलिप्ता उजागर हो रही है. शहाबुउद्दीन राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी हैं.
क्या नीतीश कुमार लालू यादव से समर्थन वापसी की बात करेंगे. बिहार में बढ़ते अपराध व गुंडगर्दी को रोकने में सरकार असफल रही है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार, मीना कुशवाहा, अरुण यादव, अनूप याद मुखिया, गुड्डू यादव, फहिम अंसारी, मोस्ताख अंसारी, मंगल चौहान व विपिन कुशवाहा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें