14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले फेज में गंजी व लूंगी का होगा उत्पादन

जून में प्रोजेक्ट का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी करेंगे उद्द्याटन नरहट/नवादा : आदर्श गांव खनवां में खादी कपड़ा तैयार करने के लिए लगाये जा रहे प्रोजेक्ट का नवादा सासंद सह केन्द्रीय लधु सूक्ष्म व कुटीर उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को जायजा लिया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां कि […]

जून में प्रोजेक्ट का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी करेंगे उद्द्याटन
नरहट/नवादा : आदर्श गांव खनवां में खादी कपड़ा तैयार करने के लिए लगाये जा रहे प्रोजेक्ट का नवादा सासंद सह केन्द्रीय लधु सूक्ष्म व कुटीर उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को जायजा लिया़
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां कि महिलाएं स्वावलंबी बने़ सोलर चरखा से प्रति माह पांच से छह हजार रुपये की आमदनी करे़ उन्होंने पुरुषों पर चुटकी लेते हुए कहा कि पुरुष की अपेक्षा महिलाएं कम पैसे आमदनी कर घर को सवार सकती है़ हमारा मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर समृद्ध बनाना है़ उन्होंने कहा की लगभग चार एकड़ में प्रोजेक्ट लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है़ जून तक इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. कार्य पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे़ उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि कोलकता में रूपा कंपनी का गंजी तैयार किया जाता है़
इसके लिए कंपनी महिलाओं को ट्रेनिंग देकर घर-घर स्टीचिंग मशीन दे दी है़ महिलाएं घर बैठी रोजगार कर रही है़ इसी तरह खनवां में भी एक हजार महिलाओं को सोलर चरखा से जोड़ कर सुत तैयार कराया जायेगा और तैयार किया गया सुत से खनवां में ही कपड़े तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण में खनवां में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की जा रही है़ इससे आस-पास के करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा़ शुरू में खनवां के कुछ लोग मजाक उडाये थे़ उद्योग मंत्री बने हैं और एक चरखा लेकर खनवां आये है़ं आज खनवां का नाम प्रधानमंत्री मन की बात में करते है़
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यहां कि महिलाएं रोजगार से जुड कर पांच से छह हजार कमा लेती है, तो अच्छी बात है़ भारतीय माइक्रो क्रेडिट कंपनी द्वारा खनवां में सभी प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है़ इस प्रोजेक्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय पांडेय ने बताया कि फस्ट फेज में इस प्रोजेक्ट से गंजी, लुंगी व कुर्ता बनाने का काम किया जायेगा़ इस मौके पर स्थानीय विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, सासंद प्रतिनिधि बिटू शर्मा, युवा मोरचा जिलाध्यक्ष बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह उर्फ मांगो सिंह, बबलू सिंह, मोहन सिंह, परमानंद भास्कर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें