महिलाओं ने किसी घटना की आशंका से किया पलायन
पुलिस अभी भी गांव में कर रही कैंप नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में संपन्न मतदान के बाद जिला मुख्यालय से सटे पथरा इंगलिश गांव में अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. किसी भी घटना की आशंका से लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं. हालात यह है कि गांव में अल्पसंख्यक […]
पुलिस अभी भी गांव में कर रही कैंप
नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में संपन्न मतदान के बाद जिला मुख्यालय से सटे पथरा इंगलिश गांव में अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. किसी भी घटना की आशंका से लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं.
हालात यह है कि गांव में अल्पसंख्यक रहे एक जाति विशेष के कुछ परिवार की महिला सदस्य घर से पलायन कर गयी हैं. इस मामले में मुफस्सिल थाने में अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी गयी है. किसी घटना की संभावना को लेकर पुलिस अभी भी गांव में कैंप कर रही है. मामला मतदान के दौरान बोगस मतदान का विरोध करने के कारण ही दो पक्षों के बीच उठा था. इस मामले को लेकर प्रशासन में भी बेचैनी देखी जा रही है. प्रशासन भले ही मामले को लेकर शांत बैठी है.
परंतु दोनों पक्षों के बीच अभी अंदर ही अंदर आग सुलग रहा है. पथरा इंगलिश के लोगों ने मुफस्सिल थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें वृजनंदन यादव, महेंद्र यादव, सुबोध यादव, सुरेंद्र यादव, मंटू यादव , सोनू यादव, उदय यादव, पप्पू यादव, जल्लु यादव, आजो यादव को आरोपित बनाया गया है. एफआइआर के लिए दिये गये आवेदन में अधिर सिंह, रमेश सिंह, अजीत कुमार, प्रमोद सिंह, अनंत नारायण सिंह, नरेश सिंह, कॉलेश्वर सिंह आदि लोगों ने कहा है कि मतदान समाप्ति के बाद वृजनंदन यादव व सुरेंद्र यादव के आदेश के बाद उपर्युक्त लोगों ने एकजुट होकर गांव पर हरवे हथियार से हमला कर दिया. गांव के कई घरों में घुस कर इज्जत व संपत्ति लूटने का भी प्रयास किया गया.
हमलावरों ने विरोध करने पर एक महिला को जान से मारने की नीयत से हमला कर जख्मी कर दिया. घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना दर्ज करायी गयी है. एफआइआर में आवेदकों ने कहा है कि हमलावरों ने यह कहते हुए सभी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया कि हमारे पेट में रह कर हमारे मनचाहा प्रत्याशी को वोट नहीं देते हो. अपसढ़ जैसा नरसंहार कर बहू-बेटियों की इज्जत लूट लेंगे. हमलावरों की इस धमकी के बाद स्थानीय ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
जबकि कई परिवारों की महिला सदस्य किसी घटना की आशंका से गांव से पलायन कर गयी हैं. दूसरी तरफ, पथरा इंगलिश के ही लखन यादव के पुत्र लाटो यादव ने थाने में एफआइआर दर्ज करा कर मतदान के दिन ही वोट देने से मना करने की शिकायत व गाली गलौज और हत्या के नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है.
लाटो यादव ने चतुरा सिंह, राजू कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, रोशन कुमार, रोहित कुमार, अरविंद सिंह, मृत्युंजय सिंह, अरूणा सिंह व महेंद्र सिंह को नामजद आरोपित बनाया है. एफआइआर के लिए दिये गये आवेदन में कहा है कि मतदान के दिन साढे तीन बजे बूथ संख्या 37 में अपना वोट देने गया था. इसी दौरान पोलिंग एजेंट ऋषि कुमार ने कहा कि तुम वोट डाल चुके हो. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई, तो ऋषि कुमार गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर चतुरा सिंह ने गड़ासा से मेरे सिर पर हत्या की नीयत से हमला किया. इससे मेरा सिर फट गया है. पुलिस इस मामले की अनुसंधान करने में जुटी है.
सोमवार की घटना की दर्ज करायी एफआइआर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा इंगलिश निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह ने मुफस्सिल थाने में डीलो इंगलिश निवासी भूषण यादव, मीना यादव, दशरथ यादव, साबू यादव, प्रकाश यादव पर 23 मई की सुबह सात बजे अचानक हमला कर तोड़-फोड़ करने व लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान लूट लेने का आरोप लगाया है.
थाने में दिये गये आवेदन में टुनटुन सिंह ने कहा कि उक्त आरोपितों ने मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे. जब मना किया तो उन लोगों ने मेरे घर के दरवाजे को तोड़फोड़ करते हुए उसमें रखे चौकी, पंखे व डेढ रुपये की संपत्ति को भी अपने साथ ले गये. साथ ही हमलावरों ने जान से मारने की भी धमकी दी है.