बच्चों को दिया जा रहा डांस का प्रशिक्षण

नवादा (सदर) : प्रिंस डांस एंड म्यूजिक एकेडमी की ओर से बुधवार से स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित किया गया है. इस एकेडमी में गरमी की छुट्टी को यादगार बनाने के लिए स्कूली बच्चों को डांस, सिंगसिंग, पेंटिंग व अभिनय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 15 दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण में सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:46 AM
नवादा (सदर) : प्रिंस डांस एंड म्यूजिक एकेडमी की ओर से बुधवार से स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित किया गया है. इस एकेडमी में गरमी की छुट्टी को यादगार बनाने के लिए स्कूली बच्चों को डांस, सिंगसिंग, पेंटिंग व अभिनय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 15 दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण में सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. संस्थान के निदेशक प्रिंस कुमार ने बताया कि इस बार बच्चों में समर कैंप के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. समर कैंप के कार्यशाला में पहले दिन ज्योति, रिदिमा, प्रियांसी, पलक, आनंद, अभिनय सिन्हा, अंजली, मानसी, संदीप, अभिजीत, शालू, सौरभ, श्रेया आदि भाग ले रहे हैं. संस्था के सदस्य जितेंद्र कुमार, अर्चना भारद्वाज, प्रगति श्रीवास्तव, ज्योति ओझा, संत रंजन, बबली देवी बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते देखे गये.
कोर्ट में पेशी से कैदियों ने किया इनकार
नवादा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को विभिन्न कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये कैदियों ने पेशी से इनकार कर दिया. पता चला है कि जेल प्रबंधन व कैदियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. इसी का विरोध जताने को लेकर कैदियों ने हाजत पहुंच कर पेशी के लिए कोर्ट जाने से इनकार कर दिया. मामले की सूचना जिला व सत्र न्यायाधीश को दी गयी. परंतु स्थानीय स्तर पर इसका समाधान नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version