रिजल्ट जानने को दिखी बेताबी

मतगणना प्रक्रिया के पहले दिन रिजल्ट जानने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. बुधवार की सुबह सात बजे के पहले से ही प्रत्याशियों के समर्थक भारी संख्या में मतगणना केंद्रों के आसपास दिखने लगे. राउंड दर रांउड गिनती होने के बाद प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ती रही. वार्ड व पंच पदों के रिजल्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:46 AM
मतगणना प्रक्रिया के पहले दिन रिजल्ट जानने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. बुधवार की सुबह सात बजे के पहले से ही प्रत्याशियों के समर्थक भारी संख्या में मतगणना केंद्रों के आसपास दिखने लगे. राउंड दर रांउड गिनती होने के बाद प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ती रही. वार्ड व पंच पदों के रिजल्ट की घोषणा दोपहर बाद से ही होने लगी. लेकिन मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य जैसे पदों के विजेताओं की घोषणा देर शाम के बाद ही किया गया.
नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया बुधवार की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई. मतगणना के लिए जिले में पांच केंद्र बनाये गये है. केएलएस कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र में सर्वाधिक पांच प्रखंडों की पंचायतों की गिनती की जा रही है. नवादा, कौआकोल, रोह, काशीचक व नरहट प्रखंडों की. गांधी इंटर स्कूल में हिसुआ व नारदीगंज, एसएन सिन्हा कॉलेज वारिसलीगंज में पकरीबरावां व वारिसलीगंज, रजौली इंटर स्कूल में मेसकौर, सिरदला व रजौली, मथुरासिनी इंटर कॉलेज में अकबरपुर व गोविंदपुर के प्रखंडों की गिनती की जा रही है.
दोपहर बाद मिलने लगे रिजल्ट : पहले राउंड की समाप्ति के बाद वार्ड व पंचों जैसे पदों पर निर्वाचित सदस्यों को रिजल्ट मिलने लगा. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जीत का प्रमाणपत्र वार्ड व पंच के पदों पर निर्वाचित प्रत्याशियों को दिया. हालांकि मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य जैसे पदों पर अधिकारिक घोषणा शाम बाद ही होने की संभावना है.
मतगणना केंद्र के बाहर लगी रही भीड़ : वोटों की गिनती का दौर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था. प्रत्याशियों के समर्थकों का उत्साह भी उसी रूप में देखने को मिल रहा था. जिला मुख्यालय में बने गांधी इंटर स्कूल व केएलएस कॉलेज में प्रत्याशियों के समर्थकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. केएलएस कॉलेज में पांच प्रखंडों की गिनती करायी जा रही है.
इसके लिए सर्वाधिक भीड़ केएलएस कॉलेज के पास दिख रहा था. अपने-अपने ग्रुप के साथ झुंड लगाये समर्थक बड़ी उत्सुकता के साथ रिजल्ट जानने को बेकरार दिखे. कोई हाथों में माला लिये, तो कोई जीत के बाद दिवाली व होली जैसा जश्न मनाने की तैयारी में जुटे दिखे. ढोल-बाजे के साथ भी कई प्रत्याशी समर्थक काउंटिंग सेंटर के बाहर खड़े दिखे.
अधिकारी लेते रहे जायजा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार के अलावे सदर एसडीओ राजेश कुमार, डीडीसी एमएस कैसर सुल्तान आदि लगातार मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते दिखे. केएलएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर पहुंचे डीएम मनोज कुमार ने निर्वाची पदाधिकारियों को तेजी से काउंटिंग प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता व निष्पक्षता पूर्वक मतगणना प्रक्रिया पूरी करायें. प्रतिदिन तीन पंचायतों का मतगणना कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया. डीएम ने गांधी इंटर स्कूल मतगणना केंद्र का भी जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version