मतगणना : मिलने लगा जिला पार्षद पद के परिणाम का रुझान
नवादा (नगर) : मतगणना सेंटर पर रिजल्ट जाननेवाले लोगों की भीड़ जुटी रही है़ अपने प्रत्याशी के जीत के लिए समर्थक पूरी मुस्तैदी के साथ कड़ी धूप में भी जुटे दिख रहे हैं. केएलएस कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र में कर्मचारी लगातार काउंटिंग में जुटे दिख रहे हैं. पंचायत दर पंचायत मतपेटी से प्रत्याशियों […]
नवादा (नगर) : मतगणना सेंटर पर रिजल्ट जाननेवाले लोगों की भीड़ जुटी रही है़ अपने प्रत्याशी के जीत के लिए समर्थक पूरी मुस्तैदी के साथ कड़ी धूप में भी जुटे दिख रहे हैं. केएलएस कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र में कर्मचारी लगातार काउंटिंग में जुटे दिख रहे हैं. पंचायत दर पंचायत मतपेटी से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है़ कोई जीत की खुशी में मस्त हैं तो किसी को हार का गम है़ मतगणना के तीसरे दिन जिला पर्षद का भी रुझान आने लगा है. सबसे अधिक समर्थक मुखिया व जिला पर्षद प्रत्याशी के आ रहे हैं.
परिणाम आने के बाद कई पंचायतों में बढ़ा तनाव
नवादा (सदर). जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम जैसे-जैसे आ रहे हैं संबंधित पंचायतों में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जीत का सेहर पहननेवाले प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा तनाव जैसे नारे लगाकर दूसरे पक्ष को भड़काने का काम किया जा रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर से जिले में जीत से संबंधित कोई भी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
लगभग तीन महीनों तक चले पंचायत चुनाव की सरगरमी समाप्त होने के कगार पर है. परंतु रिजल्ट निकलने के बाद से क्षेत्र में तनाव कायम है. कई पंचायतों के हालात यह है कि प्रत्याशियों को खुल कर समर्थन करने वाले कुछ कार्यकर्ता के प्रत्याशी जीत नहीं पाये हैं. ऐसे में उनके समक्ष क्षेत्र छोड़ने के अलावे कोई विकल्प नहीं है. ऐसे तो पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से ऐसी घटनाओं पर नजर रखने व दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
वारिसलीगंज : पंचायत चुनाव के मतगणना में तीसरे दिन शुक्रवार को वारिसलीगंज जिला पर्षद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 का परिणाम घोषित किया गया. इसमें पूर्व मुखिया सह लोजपा नेता अंजनी कुमार को विजयी घोषित किया गया.
श्री कुमार अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी मुकेश कुमार को 1512 मतों से पराजित किया. इधर, पकरीबरावां जिला पर्षद निवचण क्षेत्र संख्या 22 से कांती देवी ने 12,724 मत लाकर अपने प्रतिद्वंद्वी बारका खातुन को 4028 मतों से करारी शिकस्त दी. जबकि वारिसलीगंज पूर्वी के प्रत्याशी गीता देवी समाचार प्रेषण तक लगभग 8,000 मत लाकर प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे चल रहे है. तीन पंचायत का मतगणना होना बाकी हैं. इसकी गिनती शनिवार को की जायेगी.
कई पुराने दिग्गज हारे: वारिसलीगंज प्रखंड स्थित एसएन सिन्हा कॉलेज में तीन दिनों से चल रहे मतगणना का अब तक जो रुझान आया है. उसमें ज्यादातर पुराने दिग्गज को करारी शिकस्त मिली है. वही खास कर मुखिया पद पर नये चेहरों को वोटरों ने प्रमुखता दी. पुराने चेहरों में कुटरी पंचायत की वर्तमान मुखिया सत्यभामा देवी ने दोबारा जीत का परचम लहराया.
जबकि दशकों से शाहपुर पंचायत के मुखिया पद पर काबिज रहे निवर्तमान मुखिया अर्जुन सिंह की पुत्र वधू कुमारी रंजना देवी को वोटरों ने पूरी तरह नकार दिया. वही चकवाय पंचायत के मुखिया मांती देवी व मोहिउद्दघीनपुर मुखिया प्रभु प्रसाद को मतदाताओं ने हैट्रिक लगाने से रोक दिया. शाहपुर पंचायत से नीलम देवी, चकवाय से जितेंद्र कुमार उर्फ जालो, मोहिउद्दघीनपुर पंचायत से नागेंद्र राम, कोचगाव से मिला देवी, हाजीपुर से सुनैना देवी, वाघीवरडीहा से अमिरका देवी अदि ने जीत हासिल की. मतगणना कर कार्य कड़ी सुरक्षा में जारी है.