पुराने पुल के पास बनेंगी दुकानें

पहल. खुरी के फुटपाथी दुकानदारों को वहां से हटाने की कवायद शहर को अतिक्रमणमुक्त व सुंदर बनाने के लिए प्रशासन व नगर पर्षद के अधिकार एक मास्टर प्लान तैयार करने में जुटे हैं. खुरी नदी के पुराने पुल व अन्य स्थानों पर दुकान बना कर फुटपाथी दुकानदारों को किराये पर दुकान उपलब्ध करायी जायेगी. नवादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:23 AM
पहल. खुरी के फुटपाथी दुकानदारों को वहां से हटाने की कवायद
शहर को अतिक्रमणमुक्त व सुंदर बनाने के लिए प्रशासन व नगर पर्षद के अधिकार एक मास्टर प्लान तैयार करने में जुटे हैं. खुरी नदी के पुराने पुल व अन्य स्थानों पर दुकान बना कर फुटपाथी दुकानदारों को किराये पर दुकान उपलब्ध करायी जायेगी.
नवादा (सदर) : जिले की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन व नगर पर्षद के अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. फुटपाथी दुकानदारों के दिन भी बहुरने वाले हैं. जल्द ही ऐसे दुकानदारों को विस्थापित कर स्थायी रूप से दुकान देने की कवायद शुरू की जा रही है. नगर पर्षद व जिला प्रशासन ऐसे लोगों की सूची तैयार कर दुकान बनाने संबंधी प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है.
खुरी नदी पुल पर अस्थायी रूप से दुकान बना कर व्यवसाय करनेवाले लोगों को जल्द ही दुकान उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो रही है. प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय के फुटपाथी दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराने संबंधी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. मास्टर प्लान तैयार होने के बाद खुदी नदी के पुराने पुल के पास, बरगैनिया पइन व अन्य अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में दुकान बनाकर फुटपाथी दुकानदारों को बतौर किराये पर दुकान उपलब्ध कराया जायेगा.
भूमि अधिग्रहण पर पेंच: जिला मुख्यालय में कई अन्य स्थानों पर फुटपाथी दुकानदारों के लिए दुकान बनाये जाने के प्रस्ताव पर भूमि अधिग्रहण को लेकर पेंच आ सकता है. पुराने खुरी नदी पुल के नीचे दुकान बनाये जाने की योजना में जिला पर्षद की सहमति जरूरी है. परंतु फुटपाथी दुकानदारों से किराया वसूली को लेकर नगर पर्षद व जिला पर्षद के बीच तकरार होने की संभावना आ सकती है. ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी द्वारा वैसे क्षेत्रों का चयन कर दुकान निर्माण कराये जाने की कवायद शुरू हो सकती है, जो भूमि निर्विवाद हो.
गौरतलब है कि इन दिनों नगर पर्षद व जिला पर्षद के बीच होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर अंदर ही अंदर मनमुटाव चल रहा है. नगर पर्षद का लाखों रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया की राशि जिला पर्षद द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में नगर पर्षद द्वारा कई बार जिला पर्षद को नोटिस भी जारी किया गया है. इन परिस्थितियों के बीच फुटपाथी दुकानदारों के लिए अस्थायी दुकानों के निर्माण में बड़े पेंच आ सकते हैं.
लोगों को मिलेगा अतिक्रमण से निजात
प्रशासन की ओर से फुटपाथी दुकानदारों को अस्थायी रूप से दुकान उपलब्ध कराये जाने के बाद खुरी नदी पुल को अतिक्रमणकारियों से निजात मिल पायेगा. प्रशासन की ओर से शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाये जाने की दिशा में यह कवायद किये जाने की योजना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर को अतिक्रमणमुक्त व फुटपाथी दुकानदारों को स्थापित करने संबंधित योजना बनाने पर बातचीत चल रही है. मास्टर प्लान पर सरकार की सहमति मिलने के बाद दुकान निर्माण करने की प्रक्रिया की जा सकती है.
कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नवादा

Next Article

Exit mobile version