पीड़ित परिवारों को मिले उचित मुआवजा व हथियारों के लाइसेंस
बिहार सरकार जंगलराज की परिभाषा बताये : मांझी नवादा (सदर) : जिला मुख्यालय से सटे पथरा इंगलिश की घटना को लेकर पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे. मंगलवार की दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने पथरा इंगलिश में भ्रमण कर पीड़ित परिवारों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त […]
बिहार सरकार जंगलराज की परिभाषा बताये : मांझी
नवादा (सदर) : जिला मुख्यालय से सटे पथरा इंगलिश की घटना को लेकर पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे. मंगलवार की दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने पथरा इंगलिश में भ्रमण कर पीड़ित परिवारों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. पंचायत चुनाव के उपरांत 23 मई को एक सुनियोजित तरीके से गांव पर किये गये हमले का भी पूर्व मुख्यमंत्री ने जायजा लिया.
पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर जीतन राम मांझी ने घटना के शिकार महिलाओं व बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. पीड़ित परिवारों से मिलने के उपरांत जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से कहा कि बिहार सरकार बताये कि प्रदेश में जंगलराज का उदाहरण इससे बढ़ कर और क्या हो सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री इसे मंगलराज कहते हैं, तो वे जंगलराज की परिभाषा बतायें. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पथरा इंगलिश में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में लोगों पर अत्याचार किया गया. उन्होंने इस घटना के संबंध में कहा कि मामले से राज्यपाल व प्रधानमंत्री को अवगत कराने के साथ ही गृहमंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग रखूंगा.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकारी खर्च पर समुचित इलाज कराने के साथ-साथ क्षति हुए सामान का मूल्यांकन कर आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये. पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के आत्मरक्षा हथियारों का लाइसेंस देने का भी मांग उठायी. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासन नाम की चीज नहीं है. इस घटना में अब तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना यह दर्शाता है कि बिहार में आम जनता नहीं बल्कि अपराधियों का साम्राज्य कायम है.
श्री मांझी ने कहा कि बिहार में अब तक 167 करोड़ रुपये की लूट हो चुकी है. लुटेरे ऐसे घूम रहे हैं जैसे जंगल से छूटे हुए आवारा पशु. उन्होंने कहा कि सीवान में पत्रकार की हत्या, डुमरिया में मेरे काफिले पर हमला, बड़े व्यवसायियों से रंगदारी की मांग ऐसी घटनाएं बिहार के सुशासन को प्रदर्शित कर रही है.
उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए इस संबंध में जिला प्रशासन से अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल की. मौके पर पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, घोषी के पूर्व विधायक राहुल शर्मा, हम पार्टी के उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह, धीरेंद्र कुमार मुन्ना, श्याम सुंदर शरण, मृत्युंजय शर्मा, पूर्व मुखिया ललन सिंह व कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.