97 बंदियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

गया सेंट्रल जेल की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच नवादा(सदर) : विभागीय निर्देश के बाद बुधवार को नवादा मंडलकारा के 97 बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. नवादा मंडलकारा में बंद 452 बंदियों में आठ महिला बंदी सहित 97 बंदियों की ब्लड प्रेशर, शुगर, दमा व अन्य रोगों की भी जांच की गयी. महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 7:19 AM
गया सेंट्रल जेल की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच
नवादा(सदर) : विभागीय निर्देश के बाद बुधवार को नवादा मंडलकारा के 97 बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. नवादा मंडलकारा में बंद 452 बंदियों में आठ महिला बंदी सहित 97 बंदियों की ब्लड प्रेशर, शुगर, दमा व अन्य रोगों की भी जांच की गयी. महिला बंदी के साथ महिला वार्ड में रहे एक बच्चे की भी जांच की गयी.
मंडलकारा के अधीक्षक रामाधार सिंह ने बताया कि विभागीय विभागीय निर्देश के बाद गया सेंट्रल जेल के महिला चिकित्सक डॉ तबस्सुम अफसा जेनरल, फिजिशियन डाॅ रौशन कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ एमएस जमां के साथ-साथ मेडिकल सहयोगी सदाशिव मूर्ति ने 97 बंदियों के स्वास्थ्य जांच की. मंडल काराधीक्षक ने कहा कि बंदियों के स्वास्थ्य जांच के दौरान चिकित्सकों द्वारा दवा लेने की दी गयी.
सलाह के तहत दवाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी. पिछले कई महीनों बाद मंडलकारा में बंदियों के स्वास्थ्य जांच होने से बंदियों में उत्साह देखा जा रहा है. काराधीक्षक के अनुसार मंडलकारा में कोई भी चिकित्सक की पदस्थापना नहीं होने के कारण बीमार पड़े मरीजों को परेशानी होती थी. परंतु अब नियमित रूप से बंदियों के स्वास्थ्य की जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version