नवादा (नगर) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नगर इकाई द्वारा विभिन्न शाखाओं का वार्षिकोत्सव अपने-अपने शाखा केंद्र पर मनाया गया. गांधी इंटर स्कूल शाखा में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सामूहिक राष्ट्रभक्ति गीत, योग, व्यायाम, सूर्य नमस्कार आदि कार्यक्रमों में स्वयं सेवकों के अलावे कई गण्यमान्य हस्तियां, महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए.
शाखा में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में दक्षिण बिहार प्रांतकार्यवाह दिनेश प्रसाद ने कहा कि समाज व राष्ट्र के प्रति संघ लगातार काम करता आ रहा है. समाज में जागृति फैलाने का काम संघ करता है. संघ संस्थापक डाॅ केशव बलीराम हेडगेवार ने सशक्त व संगठित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कर समाज जागरण का काम शुरू किया.
अनुशासन व हिंदुत्व के माध्यम से संघ देश भर में स्वयं सेवकों की टोली खड़ी कर समाज को जोड़ने का काम कर रहा है. प्रताप प्रभात शाखा में नालंदा विभाग संघ चालक डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि हिंदुत्व के माध्यम से विश्व बिंधुत्व की भावना का जागरण आरएसएस करता है.
वार्षिकोत्सव समारोह हरिश्चंद्र तरूण शाखा सहित सभी अन्य शाखाओं में आयोजित किया गया. पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वयं सेवकों ने गांधी इंटर स्कूल में दर्जनों पेड़ लगाकर पर्यावरण रक्षा का भी संकल्प लिया. इस मौके पर जिला कार्यवाह प्रदीप कुमार, मिथिलेश सिंह, जिला प्रचार प्रमुख दयानंद प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी आरपी साहू, सतीश कुमार, विनय अग्रवाल, उदय शंकर, अमरेंद्र कुमार, मनोज भदानी आदि उपस्थित थे.