23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन मंदिर में भ्रष्टाचार के मामले ने तूल पकड़ा

जैन समाज के लोगों ने आवेदन देकर एसडीओ से की मामले की जांच की मांग मंदिर के खाते से निकासी पर रोक के लिए बैंक प्रबंधक को लिखा गया पत्र नवादा (सदर) : नवादा के अस्पताल रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. मंदिर प्रबंधन व […]

जैन समाज के लोगों ने आवेदन देकर एसडीओ से की मामले की जांच की मांग
मंदिर के खाते से निकासी पर रोक के लिए बैंक प्रबंधक को लिखा गया पत्र
नवादा (सदर) : नवादा के अस्पताल रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. मंदिर प्रबंधन व बिहार राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ अब नवादा के जैन परिवार एकजुट होकर मोरचा खोल दिया है. दो दिन पहले जैन परिवार के सदस्यों द्वारा दिये गये धरने के बाद अब मामला अनुमंडल पदाधिकारी के पास भी भेजा गया है.
मंगलवार को जैन समाज से जुड़े दीपक जैन व अभय कुमार जैन के साथ-साथ पांच दर्जन से अधिक जैन परिवारों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार को सौंप कर मामले की जांच कर दिगंबर जैन समाज की संपत्ति को बचाने की अपील की है. जैन परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वर्ष 2008 से दिगंबर जैन मंदिर समिति को अवक्रमित की एक वर्ष के लिए मंदिर सह धर्मशाला संचालन का जिम्मा प्रशासन को सौंपा था.
तब से लेकर अब तक जैन समाज को सुपुर्द किये जाने की दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की गयी. कार्रवाई के नाम पर बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा जैन समाज पर ऐसे प्रस्ताव को थोपने का प्रयास किया गया, जो न तो कानून के दायरे में था और न ही जैन समाज को मंजूर था. पत्र में समाज के लोगों ने कहा है कि प्रशासन का भय दिखाकर दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष व स्थानीय तथाकथित आदेशपालक अशोक कुमार जैन (पुरानी जेल रोड निवासी) द्वारा जैन समाज के संपत्ति के साथ छेड़छाड़ करते हुए इसे परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद भी बोर्ड अध्यक्ष द्वारा ऐसे आदेशपाल के खिलाफ कोई कार्रवार्इ नहीं कर उसे मनमानी करने की खुली छूट दी जा रही है.
समाज के लोगों ने कहा है कि प्रशासन के नाम पर मोहरा बनाकर ऐसे आदेशपाल व बोर्ड अध्यक्ष अपने निजी स्वार्थ में जैन समाज के हितों की अनदेखी कर मनमानी कर रहे हैं. जैन समाज से जुड़े लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मामले की हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने के साथ-साथ तथाकथित आदेशपाल के व्यक्तिगत व सामाजिक आचरण के भी जांच करने की मांग की है.
दूसरी तरफ, समाज से जुड़े दीपक जैन ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की नवादा शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर दिगंबर जैन मंदिर समिति के खाते से राशि निकालने की प्रक्रिया पर विराम लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें