संगठन को मजबूत बनाने पर दिया बल
नवादा (नगर) : जिला अज्ञात शव दाह संस्कार समिति की बैठक बुधवार को डाॅ मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. संस्था के संस्थापक संरक्षक श्रवण कुमार बरनवाल ने बताया कि संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यालय का होना जरूरी है. साथ ही साथ बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर […]
नवादा (नगर) : जिला अज्ञात शव दाह संस्कार समिति की बैठक बुधवार को डाॅ मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. संस्था के संस्थापक संरक्षक श्रवण कुमार बरनवाल ने बताया कि संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यालय का होना जरूरी है. साथ ही साथ बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है. कार्यालय के लिए संस्था के सदस्य के रूप में रहे वार्ड पार्षद रूपेश कुमार ने अपने घर का एक कमरा संस्था को देने की घोषणा की.
इसका संगठन के सदस्यों ने स्वागत किया. कार्यालय का उद्घाटन जल्द करने का निर्णय लिया गया. कार्यालय बनाने में सुनील कुमार, गोपाल प्रसाद, अशोक कुमार, पंकज कुमार, ज्योति कुमार आदि ने सहयोग किया. साथ ही प्रहलाद स्वर्णकार व शिवहरि अग्रवाल द्वारा 11-11 हजार रुपये दान में दिया गया. बैठक में बताया गया कि अब तक 26 अज्ञात शवों का दाह संस्कार किया गया है. बैठक में नये सदस्य के रूप में डाॅ महेश कुमार, बीके राय, राजीव सिन्हा, गोपाल प्रसाद, आरपी साहू आदि को जोड़ा गया.