झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की शिकायत

नवादा (सदर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड सदस्य के लिए खड़े एक प्रत्याशी के द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की शिकायत थानाध्यक्ष से की है. लोहड़ा गांव के विमल कुमार यादव, रिंकू शर्मा, मोती राजवंशी, अनिल चौहान, तुलसी साव, मुन्नी देवी, सुंदरी देवी, शकुंतला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:49 AM
नवादा (सदर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड सदस्य के लिए खड़े एक प्रत्याशी के द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की शिकायत थानाध्यक्ष से की है.
लोहड़ा गांव के विमल कुमार यादव, रिंकू शर्मा, मोती राजवंशी, अनिल चौहान, तुलसी साव, मुन्नी देवी, सुंदरी देवी, शकुंतला देवी, बच्ची देवी, फुलवा देवी सहित तीन दर्जन ग्रामीणों ने बुधवार को मुफस्सिल थाना पहुंच कर रूपमिणी देवी व उसके ससुर गोविंद चौहान द्वारा गांव के अरूण चौहान सहित अन्य लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की शिकायत करते हुए कहा है कि इस घटना से हम सभी ग्रामीणों में काफी दहशत है.
पत्र में कहा है कि पंचायती चुनाव में वार्ड सदस्य के लिए खड़े गोविंद चौहान का झगड़ा पिपरपांती गांव की सुगिया देवी के साथ एक जून को हुआ था. उसी के कारण गोविंद चौहान अपने भाई के बहू से झूठा केस दर्ज करवा कर हम ग्रामीणों को परेशान करना चाहता है. झूठे मुकदमे में फंसाये जाने के कारण अधिकतर लोग गांव छोड़कर थाने के समक्ष शरण लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version