शहर में बैकों की सुरक्षा में लगाये गये पैंथर जवान

नवादा (सदर) : आये दिन बैंकों में होनेवाली छिनतई व वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने भारतीय स्टेट बैंक व अन्य बैंकों के पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैंथर जवान को तैनात किया है. गुरुवार को स्टेट बैंक के समीप लगाये गये जवानों ने सुरक्षा को लेकर काफी समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:42 AM
नवादा (सदर) : आये दिन बैंकों में होनेवाली छिनतई व वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने भारतीय स्टेट बैंक व अन्य बैंकों के पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैंथर जवान को तैनात किया है.
गुरुवार को स्टेट बैंक के समीप लगाये गये जवानों ने सुरक्षा को लेकर काफी समय तक मौजूद रहने के साथ ही अजनबी चेहरों से पूछताछ की. जवानों को वैसे संदिग्ध चेहरों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया हैं, जो बैंक पहुंच कर चोरी , छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. बैंक के पास सुरक्षा व्यवस्था के कारण मुख्य द्वार पर भी लोगों की भीड़ कम देखी गयी. अंजान लोगों से सख्ती से साथ पूछताछ करने के परिणाम स्वरूप बैंक में गुरुवार को किसी प्रकार की वारदात नहीं हुई. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि स्टेट बैंक के साथ ही अन्य बैंकों में भी सुरक्षा को लेकर गश्ती बढ़ाने का निर्देश पैंथर जवानों को दिया गया है.
पैंथर जवान जिला मुख्यालय में स्थित सभी बैंकों में भ्रमण कर चोर उचक्कों पर नजर रखेंगे. साथ ही घटना को अंजाम देकर फरार होनेवाले अपराधियों की भी धर-पकड़ करेंगे. एसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं के साथ छिनतई पर भी विराम लग जायेगा. एसपी ने आम नागरिकों से भी ऐसी घटनाओं में सहयोग करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version