नहीं तो, बरसात में स्थिति होगी भयावह

गलियों की छोटी नालियों की भी सफाई नहीं नवादा (नगर) : बरसात में सड़कों पर जमा नाली का पानी नवादा की कई वर्षों से पहचान बनती रही है. नालियों के जाम रहने के कारण बारिश के बाद जाम की स्थिति बनना स्वाभाविक प्रक्रिया है. यदि इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 8:48 AM
गलियों की छोटी नालियों की भी सफाई नहीं
नवादा (नगर) : बरसात में सड़कों पर जमा नाली का पानी नवादा की कई वर्षों से पहचान बनती रही है. नालियों के जाम रहने के कारण बारिश के बाद जाम की स्थिति बनना स्वाभाविक प्रक्रिया है. यदि इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये तो निश्चित ही समस्या भयावह हो सकती है. बरसात के पहले बड़ी नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बरसात के समय लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ेगा.
अर्थमूवर (जेसीबी मशीन) से बड़ी नालियों की सफाई का काम नगर पर्षद द्वारा पहले ही कराया जा चुका है. लेकिन गलियों की छोटे नालियों की सफाई अब तक नहीं करायी गयी है. जिस क्षेत्रों में सफाई करायी गयी है वहां सिर्फ खानापूर्ति ही की गयी है. कई जगहों पर नालियों से निकाले गये कचरे को रास्ते में ही छोड़ दिये जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है.
शहर के सब्जी बाजार में नालियों के ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय निवासी व पत्रकार रामजी प्रसाद कहते हैं कि नालियों की सफाई के लिए कई बार नगर पर्षद व स्थानीय वार्ड पार्षद को कहा गया, परंतु न तो नगर पर्षद के सफाईकर्मी ही इस ओर ध्यान देते हैं और न ही वार्ड पार्षद. दिन प्रतिदिन स्थिति और भी गंभीर होती जा रही हैं. नगर के स्वयंसेवी संस्था हैप्पी इंडिया के तन्ने पठान ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से शहर के मिर्जापुर हाट पर स्थित नालियों की उड़ाही बरसात से पूर्व कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version