पिस्टल सटा कर युवक से मोबाइल व पैसे छीने

नवादा (सदर) : शनिवार की अहले सुबह रांची से लौट रहे एक युवक को पिस्टल का भय दिखा कर दो की संख्या में रहे अपराधियों ने मोबाइल व छह सौ रुपये छीन लिया. वारिसलीगंज बाजार में रहनेवाले रवींद्र कुमार शनिवार की सुबह सद्भभावना चौक से स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान सीमा टॉकिज के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 1:25 AM

नवादा (सदर) : शनिवार की अहले सुबह रांची से लौट रहे एक युवक को पिस्टल का भय दिखा कर दो की संख्या में रहे अपराधियों ने मोबाइल व छह सौ रुपये छीन लिया. वारिसलीगंज बाजार में रहनेवाले रवींद्र कुमार शनिवार की सुबह सद्भभावना चौक से स्टेशन जा रहे थे.

इसी दौरान सीमा टॉकिज के समीप पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने सुबह चार बजे के लगभग समय पूछने के बहाने करीब आकर पिस्टल सटा दिया और पास में रहे मोबाइल व छह सौ रुपये छीन लिया. घटना के दौरान अकेला रहने तथा पिस्टल का भय के कारण युवक हल्ला और विरोध नहीं किया.

पीड़ित युवक वहां से भाग कर स्टेशन पहुंचा और ट्रेन पकड़ कर वारिसलीगंज चला गया. शहर में बढ़ती छिनतई की घटना पर लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version