बुधौल में जल संकल्प सत्याग्रह आज, शामिल होंगी कई हस्ती
नवादा (नगर) : जिले के विभिन्न हिस्सों में जल संकट का कहर देखने को मिलने लगा है. सूखे की मार से किसान के साथ ही उद्योग व सेहत भी प्रभावित हो रहा है. जल संकल्प सत्याग्रह जिले में इसी समस्या को प्रभावी ढंग से उठाने का एक माध्यम बनेगा. आहर पइन बचाओ अभियान के तहत […]
नवादा (नगर) : जिले के विभिन्न हिस्सों में जल संकट का कहर देखने को मिलने लगा है. सूखे की मार से किसान के साथ ही उद्योग व सेहत भी प्रभावित हो रहा है. जल संकल्प सत्याग्रह जिले में इसी समस्या को प्रभावी ढंग से उठाने का एक माध्यम बनेगा. आहर पइन बचाओ अभियान के तहत सूखे के व्यापक खतरों के खिलाफ जंग का एलान किया गया है.
खुरी नदी जिला मुख्यालय के लाइफ लाइन के समान है. जलस्तर बनाये के साथ कई गांवों तक नहर के माध्यम से खेतों को पानी पहुंचाने वाला यह नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. जल सत्याग्रह में कृषि उत्पादन आयुक्त बिहार सरकार विजय प्रकाश, जलपुरुष के रूप में पहचान बनाने वाले मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. आयोजन के संयोजक एमपी सिन्हा ने कहा कि 12 जून को खुरी नदी स्थित बुधौल काली मंदिर के समीप जल संकल्प सत्याग्रह समारोह होगा. जिले के किसान, मजदूर, बुद्धिजीवी के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे.
आयोजन का मुख्य उद्देश्य नदी को अतिक्रमणमुक्त करना है.