बुधौल में खुरी नदी के तट पर सत्याग्रह में जल पुरुष राजेद्र सिंह व अन्य.
राष्ट्रीय फलक पर लाने की बनी योजना खुरी नदी पर हुए अतिक्रमण को दूर कर अविरल नदी प्रवाहित करने की मुहिम को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की नीति पर काम होगा. नदी पुनर्जीवन आयोग तक यहां की वास्तविक स्थिति को पहुंचाया जायेगा. जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने इसकी शंखनाद करते हुए कहा कि आहर पइन […]
राष्ट्रीय फलक पर लाने की बनी योजना
खुरी नदी पर हुए अतिक्रमण को दूर कर अविरल नदी प्रवाहित करने की मुहिम को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की नीति पर काम होगा. नदी पुनर्जीवन आयोग तक यहां की वास्तविक स्थिति को पहुंचाया जायेगा. जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने इसकी शंखनाद करते हुए कहा कि आहर पइन बचाओ अभियान के तहत हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे मगध क्षेत्र व राज्य के कई जिलों में कार्यक्रम हुए हैं. राज्य बाढ़ व सुखाड़ से प्रभावित रहता है. इसको दूर करने की जरूरत है.
नवादा (नगर) : नदी बचाने के अभियान के तहत जल पुरुष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नदी पुनर्जीवन अभियान की शुरुआत की गयी. केंद्र सरकार के नदी पुनर्जीवन मंत्रालय द्वारा आहर पइन बचाओ अभियान के एमपी सिन्हा को प्रदेश संयोजक के रूप में चुना गया है. नदी को बचाने की मुहिम के तहत नदी पुनर्जीवन अभियान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. दो से तीन माह के भीतर नदी के सीमांकन, नक्शा बनाने नदी का पूरा मैपिंग का काम किया जाना है. सरकार द्वारा इसे अमलीजामा पहनाने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. खुरी नदी के तट पर हुए सत्याग्रह की इसे बड़ी उपलब्धी माना जा रहा है.