कबाड़ से जुगाड़ बनायेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे
जिले के चयनित 15 स्कूलों में लगेगा समर वैकेशन कैंप, वर्ग छह से आठ तक बच्चे सीखेंगे हुनर नवादा (नगर) : गरमी की छुट्टी मे सरकारी स्कूलों के बच्चों को तरह-तरह की चीजें बनाना सिखाया जायेगा. सभी प्रखंडों मे संचालित हो रहे एक-एक लोक शिक्षा केंद्रों पर समर कैंप लगाने की तैयारी पूरी कर ली […]
जिले के चयनित 15 स्कूलों में लगेगा समर वैकेशन कैंप, वर्ग छह से आठ तक बच्चे सीखेंगे हुनर
नवादा (नगर) : गरमी की छुट्टी मे सरकारी स्कूलों के बच्चों को तरह-तरह की चीजें बनाना सिखाया जायेगा. सभी प्रखंडों मे संचालित हो रहे एक-एक लोक शिक्षा केंद्रों पर समर कैंप लगाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ बनाने के साथ ही गीत, संगीत, कागज, मिट्टी, पत्थर आदि से खिलौना व अन्य चीजें बनाना सिखाया जायेगा.
15 से 17 जून को जिले के चयनित 15 केंद्रों पर ट्रायल के तौर पर इसे शुरू किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक शिक्षा केंद्रों पर यह सुविधा दी गयी है.
चयन किये गये नवादा प्रखंड के मध्य विद्यालय भदोखरा, रोह प्रखंड के मध्य विद्यालय पचम्भा, सिरदला प्रखंड के मध्य विद्यालय बङगांव, नारदीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय ओढो, वारिसलीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय पेंगरी, कौआकोल प्रखंड के मध्य विद्यालय तरौन, गोविंदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गोविंदपुर, पकरीवरावां प्रखंड के मध्य विद्यालय गुलनी, हिसुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय कैथिर, मेसकौर प्रखंड के मध्य विद्यालय बैजनाथपुर, रजौली प्रखंड के मध्य विद्यालय छपरा, अकबरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय अकबरपुर, हिसुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय हदसा, रोह प्रखंड के मध्य विद्यालय कुंज, काशीचक प्रखंड के मध्य विद्यालय बिरनामा लोक शिक्षा केंद्रों में समर वेकेशन कैंप लगाये जाने हैं.
मुख्य कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार यह प्रयास किया गया है. कैंप बेहतर तरह से काम करे इसके लिए मानीटरिंग का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है. छठी से आठवीं क्लास के बच्चे इसमे भाग ले सकेंगे.
