2014 में झलकेंगे नगर पंचायत के काम
।। उदय कुमार भारती ।। हिसुआ : वर्ष 2013 में नगर पंचायत द्वारा लिए गये विकास के काम इस साल सामने दिखने लगेंगे. चतुर्थ वित्त आयोग के 57 लाख व बीआरजीएफ के 26 लाख रुपये से पीसीसी ढलाई, नाली निर्माण, नाली ढक्कन निर्माण, ईंट सोलिंग सहित अन्य काम शुरू हो चुके हैं. वाहन पार्किग, सुलभ […]
।। उदय कुमार भारती ।।
हिसुआ : वर्ष 2013 में नगर पंचायत द्वारा लिए गये विकास के काम इस साल सामने दिखने लगेंगे. चतुर्थ वित्त आयोग के 57 लाख व बीआरजीएफ के 26 लाख रुपये से पीसीसी ढलाई, नाली निर्माण, नाली ढक्कन निर्माण, ईंट सोलिंग सहित अन्य काम शुरू हो चुके हैं.
वाहन पार्किग, सुलभ शौचालय निर्माण, विवाह मंडप व मार्केटिंग कॉम्पलेक्स निर्माण, बस पड़ाव हटाने की पहल सहित महत्वपूर्ण काम की शुरुआत होने वाली है. शहर में साफ-सफाई व अतिक्रमण हटाने का काम भी होगा. जेसीबी की खरीद के लिए कंपनी को सप्लाइ ऑर्डर दिया गया है. शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ जनता को मिलेगा. गौरतलब है कि करोड़ों रुपये की लागत से जलमीनार से नगर में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
पूरे शहर में में पाइप-लाइन बिछाने व मरम्मत का काम कर योजना चालू किया जायेगा. पाइप बिछाने का प्रस्ताव सरकार को भेज कर आगे का काम जारी है. बिजली की कमी से जलापूर्ति बाधित न हो इसको लेकर तीन फेज जेनेरेटर की खरीद कर ली गयी है. एक करोड़ 54 लाख की राशि से नगर पंचायत के तीन मंजिला प्रशासनिक भवन का निर्माण होगा, जिसके लिए सरकार से आधी राशि साढ़े 75 लाख प्राप्त हो चुका है.
काम की गुणवत्ता हो बेहतर
नगर पंचायत के विकास कार्यो से लोगों में काफी खुशी है. पर, शुरू हुए विकास कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है. लोगों का कहना है कि सरकार नगर पंचायत के विकास के लिए विभिन्न मदों में जितनी राशि दी जा रही है, उससे गुणवत्ता पूर्ण काम हो तो आने वाले वर्षो में नगर पंचायत चकाचक रहेगा.