21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 डिग्री पर पहुंचा पारा

झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित नवादा : कम होती ठंड के असर को शनिवार की बारिश ने फिर से बढ़ा दिया. सुबह में शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद लोग जल्दी-जल्दी अपने घरों की ओर भागने लगे. हालांकि, दोपहर 12-1 बजे के बीच तापमान 21 डिग्री था. बारिश शुरू होने के साथ ही तापमान में […]

झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित

नवादा : कम होती ठंड के असर को शनिवार की बारिश ने फिर से बढ़ा दिया. सुबह में शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद लोग जल्दी-जल्दी अपने घरों की ओर भागने लगे. हालांकि, दोपहर 12-1 बजे के बीच तापमान 21 डिग्री था.

बारिश शुरू होने के साथ ही तापमान में व्यापक गिरावट दर्ज की गयी और शाम चार बजे तक पारा लुढ़क कर 12 डिग्री तक पहुंच गया. जैसे-जैसे शाम होता गया पारा और गिरते गया. बारिश व हवा से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया. बारिश से सड़कों पर कीचड़ भर गया, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल साबित हो रहा था. इधर, कृषि क्षेत्र को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने बताया कि इस बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं है.

ठंड बढ़ने पर आलू में पाला मारने का डर बना हुआ है. तेलहन फसल का नुकसान उसके फुल झड़ने से हो सकता है. फिलहाल बेमौसम बरसात ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. इसके साथ ही किसानों को भी अब चिंता सताने लगी है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शनिवार को बारिश होने से बच्चों को स्कूल जाने से राहत मिल गयी.

ठंड के इस उतार-चढ़ाव से सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हो गयी है. बच्चों और बुजुर्गो को ठंड से बचना जरूरी हो गया है. ऐसी मौसम में सर्दी, खांसी व बुखार लगने का डर बन जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ठंड के साथ साथ बेमौसम बरसात ने परेशानी बढ़ा दी है. झुग्गी झोंपड़ियों से रहनेवालों का जीना मुश्किल हो गया है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर उन गरीबों के लिए सहयोग देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें