दो दिन में शस्त्र अधिनियम के अभियुक्त को सजा

पूर्णिया कोर्ट : पूर्णिया न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह ने आर्म्स एक्ट के दोषी शातिर अपराधकर्मी सुल्तान उर्फ नटीया सुल्तान को महज दो दिनों के स्पीडी ट्रायल में दोषी पाते हुए तीन वर्ष की सजा के साथ 6 हजार का जुर्माना की सजा सुनाकर पूर्णिया न्यायालय में इतिहास रच दिया. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 6:30 AM

पूर्णिया कोर्ट : पूर्णिया न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह ने आर्म्स एक्ट के दोषी शातिर अपराधकर्मी सुल्तान उर्फ नटीया सुल्तान को महज दो दिनों के स्पीडी ट्रायल में दोषी पाते हुए तीन वर्ष की सजा के साथ 6 हजार का जुर्माना की सजा सुनाकर पूर्णिया न्यायालय में इतिहास रच दिया.

जानकारी के अनुसार सूबे के कुछ न्यायालय के द्वारा स्पीडी ट्रायल में सजा देने के कुछ मामले में पूर्णिया अग्रणी पंक्ति में आ गया है. जिसका श्रेय जाता है युवा न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह को.

इसमें सहायक अभियोजन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने अभियोजन के सभी पांच साक्षियों का साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत कराकर इतिहास बनाने में एक कड़ी बने हैं. मामला सदर थाना कांड संख्या 532/13 के सुनाया गया, जिसके सूचक जमादार पन्नालाल यादव हैं.

Next Article

Exit mobile version