बैंक में युवती के उड़ाये 10 हजार रुपये
पुलिस की गिरफ्त से उचक्कों को छुड़ाया नवादा/अकबरपुर : पंजाब नेशनल बैंक की अकबरपुर शाखा परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवती बैंक परिसर में ही शोर मचाने लगी. कैश काउंटर पर पहुंचने के पहले उचक्कों ने उस युवती के थैले में रखे 10 हजार रुपये उड़ा लिया. युवती द्वारा […]
पुलिस की गिरफ्त से उचक्कों को छुड़ाया
नवादा/अकबरपुर : पंजाब नेशनल बैंक की अकबरपुर शाखा परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवती बैंक परिसर में ही शोर मचाने लगी. कैश काउंटर पर पहुंचने के पहले उचक्कों ने उस युवती के थैले में रखे 10 हजार रुपये उड़ा लिया.
युवती द्वारा शोर मचाने पर बैंक में संदिग्ध अवस्था में रहे दो युवकों को ग्राहकों ने पकड़ लिया. युवक को पकड़ने के बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा पुलिस की इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने पहुंच कर युवकों को हिरासत में ले लिया. पता चला है कि पचरूखी गांव की सिंकु कुमारी मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार को अपने खाता में 10 हजार रुपये जमा करने पहुंची. युवती ने बताया कि जब मैं कैश काउंटर पर रुपये जमा करने जा ही रहीं थी कि पूर्व से बैंक परिसर में रहे दो युवकों ने मेरे थैले में ब्लेड मार दिया और थैले में रखे 10 हजार रुपये उड़ लिया.
मेरी नजर थैले पर पड़ी तो देखा रुपये गायब हैं. मेरे शोर पर पास में रहे संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को लोगों ने उसे पकड़ लिया. युवकों को पकड़ने के बाद इसकी सूचना थाने को दी गयी. थाना से एसआइ दिलीप सिंह पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना आने लगे. इसी बीच बैंक परिसर से नीचे उतरते ही दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया और उसे वहां से भागा दिया.
पुलिस की इस शिथिलता से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लग गया. पता चला कि दोनों युवक बैंक के पीछे वाले मुहल्ले के ही थे. हरेक माह बैंक परिसर से उचक्कों द्वारा किसी ने किसी के रुपये उड़ा लिया जाता है. बैंक में चाहे गार्ड हो या चौकीदार सभी अपने-अपने लोभ के चक्कर में लगे रहते है. इससे इस प्रकार की घटना घट रही है.