मौसम खुशनुमा रोजेदारों को राहत
माहे रमजान में मौसम ने रोजेदारों को थोड़ी राहत प्रदान की है. प्री-मॉनसून हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. दिन भर रोजा रखने वाले मोमीनो को काफी राहत मिली है. बुधवार को हल्की बारिश हुई थी, वहीं गुरुवार को बारिश का असर देखने को मिला. गौरतलब है कि कुछ दिनों से पड़ […]
माहे रमजान में मौसम ने रोजेदारों को थोड़ी राहत प्रदान की है. प्री-मॉनसून हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. दिन भर रोजा रखने वाले मोमीनो को काफी राहत मिली है.
बुधवार को हल्की बारिश हुई थी, वहीं गुरुवार को बारिश का असर देखने को मिला. गौरतलब है कि कुछ दिनों से पड़ रहे धूप की तल्खी व गरमी ने रोजेदारो को बेहाल कर दिया था. शहर के रोजेदार एकराम अली, मनौव्वर अली सिद्दीकी व अमजद आदि का कहना था कि कुछ दिन पहले गरमी से काफी दिक्कत व परेशानियां आ रही थीं. मौसम में अचानक आये बदलाव से अब खुदा की इबादत में काफी मन लग रहा है.