ज्वाइंट कमिश्नर ने की ड्राइविंग स्कूल की जांच

नवादा (सदर) : गुरुवार को परिवहन विभाग मगध प्रमंडल के ज्वाइंट कमिश्नर किशोरी पासवान ने नवादा में चल रहे संगम मोटर ड्राइविंग स्कूल की जांच की. जांच के दौरान उन्होंने कई आवश्यक कागजात की मांग करते हुए ट्रेनिंग दिये जानेवाले वाहन की जांच की. नवादा के कुछ लोगों द्वारा संगम मोटर ड्राइविंग स्कूल के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:25 AM

नवादा (सदर) : गुरुवार को परिवहन विभाग मगध प्रमंडल के ज्वाइंट कमिश्नर किशोरी पासवान ने नवादा में चल रहे संगम मोटर ड्राइविंग स्कूल की जांच की. जांच के दौरान उन्होंने कई आवश्यक कागजात की मांग करते हुए ट्रेनिंग दिये जानेवाले वाहन की जांच की. नवादा के कुछ लोगों द्वारा संगम मोटर ड्राइविंग स्कूल के खिलाफ आयुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. जांच के उपरांत ज्वाइंट कमीशन ने बताया कि जांच से संबंधित रिर्पोट आयुक्त को सौंपी जायेगी.

लगभग दो घंटे से अधिक समय तक परिवहन कार्यालय में बैठ कर उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार तथा एमवीआइ सुजीत कुमार से नवादा में चल रहे वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के संबंध में जानकारी प्राप्त की. कई मामलों में किशोरी पासवान ने अधिकारियों को निर्देश देकर राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version