नवादा (नगर) : गरमी की छुट्टियां खत्म होने के साथ ही स्कूलों में रौनक लौटने लगी है. गरमी की छुट्टी में मजा करने के बाद बच्चे पढ़ाई में फिर से जुड़ रहे हैं. हाइस्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां समाप्त हुई है. स्कूल बैग के साथ बच्चों की टोली सड़कों पर धमाचौकड़ी करते दिखने लगे हैं. गरमी की छुट्टी का मजा बच्चों ने अपने तरीके से उठाया है.
कोई छुट्टियां मनाने बाहर गया तो कई ने समर कैंप में नयी जानकारियां हासिल की है. जिला में ही कई संस्थानों द्वारा डांस, म्यूजिक, पेंटिग आदि की जानकारी देने को लेकर समर कैंप लगाये गये थे. स्कूलों में होमवर्क की जांच के ही अधूरे पड़े सिलेबस को पूरा करने में शिक्षक व विद्यार्थी जुट गये हैं.
अब पढ़ाई पर जोर : स्कूलों में बच्चों की धूम देखने को मिलने लगी है. प्ले ग्राउंड में उछलते कूदते विद्यार्थियों की रौनक देखते ही बनती है. भीषण गरमी से राहत के लिए खासकर प्राइवेट स्कूलों द्वारा लगभग एक महीने की छुट्टी समर वैकेशन के लिए दिया गया था. हालांकि लगभग स्कूलों द्वारा अब भी मॉर्निंग क्लास का संचालन किया जा रहा है. सरकारी प्राइमरी व मध्य स्कूलों में इसी माह में गरमी की छट्टी मिली है. उनकी छुट्टियां अभी समाप्त नहीं हुई है. जल्द उनकी छुट्टियां भी समाप्त होकर पढ़ाई शुरू हो जायेगी. अब पढ़ाई पर जोर रहेगा.
छोटे बच्चों में दिख रही खुशी : स्कूली बच्चों को छुट्टियां समाप्त होने का दुख और खुशी दोनों हो रही है. छुट्टी खत्म होने से जहां मौज मस्ती में कमी आयी है वहीं छुट्टियां समाप्त होने के बाद अपने दोस्तों से मिल कर छुट्टी के दिनों में किये गये धमाल के बारे में बात करने व नयी जानकारियां लेने की खुशी भी दिख रही है. विकास किंडर स्कूल के बच्चे टाइगर, अराध्या, अंकुर, अनिष्का, आरोही आदि ने कहा कि छुट्टियां खत्म होने का दु:ख है, लेकिन स्कूल में खूब मजा भी आ रहा है.