12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से अधिक शहर अंधेरे में

पेड़ गिरने, तार टूटने जंफर उड़ने से बिजली की आपूर्ति प्रभावित सद्भावना फीडर के 10 एमवीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर भी खराब होने की सूचना नवादा (नगर) : बारिश शुरू होने के साथ ही जिला मुख्यालय में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. विद्युत विभाग बेहतर आपूर्ति की बात करती है. लेकिन […]

पेड़ गिरने, तार टूटने जंफर उड़ने से बिजली की आपूर्ति प्रभावित
सद्भावना फीडर के 10 एमवीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर भी खराब होने की सूचना
नवादा (नगर) : बारिश शुरू होने के साथ ही जिला मुख्यालय में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. विद्युत विभाग बेहतर आपूर्ति की बात करती है. लेकिन तेज बारिश की शुरुआत ने सारी व्यवस्था को समाप्त कर दिया है. नगर के कई स्थानों पर पेड़ गिरने, तार टूटने, जंफर उड़ने आदि के कारण मुख्यालय में बिजली की आपूर्ति रूक गयी है.
जिले में पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाइ होने के बाद भी आपूर्ति व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण बिजली की समस्या अक्सर होती है. शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक राजस्व विभाग को प्राप्त होती है, लेकिन सुविधा के नाम पर स्थिति ठीक नहीं है. माॅनसून की पहले बारिश के बाद ही शहर में 24 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है. विभाग इन गड़बड़ियों को ठीक करने के प्रति कितना जागरूक है, इसका पता बिजली आपूर्ति व्यवस्था से ही दिख रहा है.
कई स्थानों पर टूटे पेड़
शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर तार व पोल के ऊपर पेड़ गिर जाने के कारण बिजली की आपूर्ति ठप है. व्यवस्था में सुधार के लिए पूर्व से इन बढे हुए पेड़ों की छंटाई की जा सकती थी. लेकिन विभाग इस दिशा में कोई काम नहीं किया. बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बिगड़ने में यह व्यवस्था मुख्य रूप से जिम्मेवार है. शहर के स्टेशन रोड, पोस्टमार्टम रोड, गोनावां, सदभावना चौक, पार नवादा क्षेत्र आदि में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है.
बिजली नहीं होने के कारण बरसात में भी लोगों को पानी के लिए हाहाकार मचा है. मोटर नहीं चलने के कारण पानी के बिना लोग बेहाल हो रहे हैं. मोबाइल चार्ज नहीं हो रहे हैं. व्यवस्था में सुधार का दावा करने वाले विभाग के अधिकारी सूचना देने के लिए मोबाइल से बात करने से बचते दिखते हैं.
मरम्मत में जुटा है मैकेनिकों का दल
टूटे हुए तारों को ठीक करने के लिए मैकेनिकों का दल लगा हुआ है. लेकिन देर शाम तक भी कई स्थानों की गड़बड़ी ठीक नहीं किया जा सका है. विजय सिनेमा के पास 11 हजार के तार पर गिरे बड़े पेड़ को हटाने के लिए पेड़ काटने में मैकेनिकों का दल जुटा है.
इधर, सदभावना फीडर में आयी गड़बड़ी भी ठीक करना काफी मुश्किल दिख रहा है. अधिकारी खुले तौर पर कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन मैकेनिकों के अनुसार सदभावना फीडर में लगा 10 एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया है. एमआरटी टीम की घोषणा के बाद ही इसे खराब घोषित किया जा सकता है. फिलहाल इसके ठीक होने के आसार नहीं दिख रहा है. सदभावना फीडर से पार नवादा, न्यू एरिया सहित कई अन्य मुहल्लों में बिजली सप्लाइ होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें