बिहार : नवादा में 10 राइफलें जब्त, 15 लोगों हिरासत में
नवादा : बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत सपही गांव स्थित शारदा माइका माइंस इलाके मेंगुरुवारको नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया.पुलिसने इन लोगों के पास से 10 राइफलेंऔर 50 कारतूस भी जब्त किये. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि बरामद हथियार और अग्नेयास्त्र वैध […]
नवादा : बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत सपही गांव स्थित शारदा माइका माइंस इलाके मेंगुरुवारको नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया.पुलिसने इन लोगों के पास से 10 राइफलेंऔर 50 कारतूस भी जब्त किये.
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि बरामद हथियार और अग्नेयास्त्र वैध हैं या अवैध, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जंगल इलाके में स्थित सपही गांव में वन विभाग और एसएसबी के सहयोग से स्थानीय पुलिस की छापामारी अभी भी जारी है.