हिसुआ : गुरुवार को नगर पंचायत की बैठक में लगभग एक करोड 61 लाख की योजनाएं पारित की गयी. पंचम वित्त आयोग की राशि की योजनाएं हैं, जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में पेयजल योजना, शहरी नाली-गली निर्माण आदि की योजनाएं हैं. इन योजनाओं का कार्य पांच वर्षों तक की अवधि में की जा सकेगी. नगर के सभी वार्डों में निर्माण व पीसी ढलाई होगी. साथ ही हरेक वार्ड में सामूहिक बोरिंग कर घर-घर जल पहुंचाने का काम किया जायेगा.
हरेक वार्ड में सार्वजनिक स्थलों पर दो-दो मोटर पंप लगाने की योजना ली गयी. फिलवक्त पानी की किल्लत को देखते हुए सभी वार्डों में चापाकल की मरम्मत कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. पार्षद के सहयोग से चिह्नित चापाकलों की मरम्मत होंगी. इसके अलावे बैठक में अन्य कई मुद्दे उठे. वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत के लाभुकों को बैंक द्वारा लोन नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाया. बैंक ऑफ इंडिया की काफी शिकायतें सामने रखी. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने में कोताही पर नगर पंचायत द्वारा संज्ञान लेने और बैंक से शोकॉज और आगे शिकायत करने का प्रस्ताव लिया गया. नगर पंचायत के दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने का मुद्दा पवन गुप्ता ने उठाया. बिजली बिल जमा कराने की नगर पंचायत कार्यालय की भीड़ को देखते हुए इसकी व्यवस्था महादेव मोड़ और पाचूं नाला पर काउंटर की व्यवस्था करने का निर्णय हुआ.
अन्य आधे-अधूरे विकास के कार्यों आदि पर भी चर्चाएं हुईं. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष शोभा देवी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, जेइ सुबोध कुमार, वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, शिववचन चौधरी, गोपाल चौधरी, पवन कुमार, किरण शर्मा, रामकरण पासवान आदि उपस्थित थे.