एक साथ 10 शक्षिकों व कर्मचारियों को दी विदाई
आकोल : गुरुवार को वारसी महाविद्यालय, पांडेगंगौटनवादा में एक समारोह आयोजित कर एक साथ 10 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को विदाई दी गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन सिन्हा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यालय एक मंदिर होता है, जो वहां के प्राध्यापकों की मेहनत से संचालित होता है. उन्होंने सेवानिवृत हो […]
आकोल : गुरुवार को वारसी महाविद्यालय, पांडेगंगौटनवादा में एक समारोह आयोजित कर एक साथ 10 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को विदाई दी गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन सिन्हा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यालय एक मंदिर होता है, जो वहां के प्राध्यापकों की मेहनत से संचालित होता है.
उन्होंने सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों से कहा कि जिस प्रकार वे अपने कार्यकाल में महाविद्यालय में समर्पित भाव से शिक्षा की अलख जगाने का काम किया, उसी प्रकार समाज में जाकर लोगों के बीच हमेशा शिक्षा की अलख जगाते रहें. विदाई लेनेवाले में प्रो युगल किशोर सिंह, प्रो कृष्णदेव सिंह, प्रो सीताराम प्रसाद सिंह, प्रो रामरतन प्रसाद सिंह, प्रधान लिपिक मधुसूदन प्रसाद सिंह, लेखापाल सुरेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन सतीश प्रसाद सिन्हा, पुस्तकाध्यक्ष राम बच्चन सिंह, लिपिक देवनंदन सिंह व रात्रि प्रहरी रामशरण प्रसाद सिंह शामिल हैं.
इन्हें विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र, छाता, सूटकेस, गीता पुस्तक, डायरी व कलम भेंट किया गया. मौके पर प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो अवध किशोर पांडेय, प्रो प्रमानंद सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, अविनाश कुमार, शशिभूषण प्रसाद सुमन, अनुज कुमार, श्रवण कुमार, शिवशंकर सिंह व अन्य ने समारोह को संबोधित किया.