नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामला : RJD MLA राजबल्लभ की कोर्ट में पेशी

बिहारशरीफ: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपित बिहार के नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव सहित सुलेखा, राधा, टुसी तथा छोटी कुमारी व संदीप सुमन उर्फ पुष्पांजय की आज जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह के कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के दौरान विधायक के समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 10:33 PM

बिहारशरीफ: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपित बिहार के नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव सहित सुलेखा, राधा, टुसी तथा छोटी कुमारी व संदीप सुमन उर्फ पुष्पांजय की आज जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद सिंह के कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के दौरान विधायक के समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ थी. सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम था. पेशी की अगली तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गयी है.

पेशी के दौरान आरोपित विधायक के अधिवक्ता कमलेश कुमार व वीरमणी कुमार उपस्थित थे. कमलेश कुमार अधिवक्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के साथ ही विधायक होने के चलते राजनीतिक षडयंत्र में फंसाया जा रहा है. पूरे प्राथमिकी में किसी के भी बयान में प्रत्यक्ष नाम नहीं आने पर भी जबरन षडयंत्र के तहत पहचान करा प्रशासन के द्वारा आरोपित बनाया गया.

पुलिस के द्वारा समर्पित आरोप पत्र कोर्ट द्वारा आरोपितों को दिया गया है, उसमें बहुत-सी खामियां हैं. इसी गलत आरोप गठन को लेकर आरोपित विधायक ने छह जून को हाइकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जिला न्यायालय से इस संबंध में हाइकोर्ट के निर्देश पर इस मामले का रेकॉर्ड भेजा जा चुका है. 20 जून को शुरू होनेवाले ट्रायल को जिला न्यायालय ने आरोपिताें के हाइकोर्ट से आदेश लाने के समय की मांग की अर्जी पर सुनवाई स्थगित कर दो जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version