बारिश से घर में राहत, सड़क पर आफत

सड़कों पर कीचड़ फैल जाने से लोगों को हो रही परेशानी नवादा (सदर) : रविवार की दोपहर हुई हल्की बारिश से लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन सड़कों पर गंदगी फैल गयी है. कम बारिश के कारण गलियां कीचड़ से भर गयी. लगभग आधे घंटे से भी कम समय तक हुई बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 2:57 AM

सड़कों पर कीचड़ फैल जाने से लोगों को हो रही परेशानी

नवादा (सदर) : रविवार की दोपहर हुई हल्की बारिश से लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन सड़कों पर गंदगी फैल गयी है. कम बारिश के कारण गलियां कीचड़ से भर गयी. लगभग आधे घंटे से भी कम समय तक हुई बारिश के बाद लोग छतरी के सहारे अपनी मंजिल तय करते देखे गये. शहर के सब्जी बाजार, पुरानी बाजार, गोला रोड, स्टेशन रोड, पुरानी जेल रोड सहित कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद रास्ते कीचड़मय हो गये,
जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ा. नगर पर्षद की ओर से नालों की सफाई के लिए निकाले गये कचड़े रास्ते पर ही छोड़ दिये जाने के कारण हल्की बारिश ने उसे नारकीय बना दिया. रास्ते पर कीचड़ फैल जाने से भी लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version