सदभावना चौक से चार दर्जन पशुओं के साथ तीन गिरफ्तार

नगर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज नवादा (सदर) : सोमवार की रात नगर थाने की पुलिस ने बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के पास बिक्री के लिए ले जा रहे चार दर्जन पशुओं को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक, पशु स्वामी व चरवाहा को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:11 AM

नगर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज

नवादा (सदर) : सोमवार की रात नगर थाने की पुलिस ने बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के पास बिक्री के लिए ले जा रहे चार दर्जन पशुओं को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक, पशु स्वामी व चरवाहा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि सोमवार की रात सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार व ललन कुमार ने पशु लदे एक ट्रक की तलाशी ली, जिसमें ठूंसकर रखे गये 49 पशुओं को जब्त किया है. जब्त पशुओं में 27 गाय व 22 बछड़ा शामिल है.
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नंबर वाले ट्रक की तलाशी ली, तब उसमें पशु संरक्षण से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला, बल्कि पशुओं को बेचने से संबंधित कागजात पाया गया. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी सुभाष सिंह कुशवाहा, बांका निवासी मवेशी मालिक कैलाश यादव व चरवाहा साजो यादव को गिरफ्तार किया है. इस मामले में नगर थाने में तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने सभी जब्त पशुओं को अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर हुड़राही निवासी नरेंद्र कुमार को देखरेख के लिए सौंप दिया है. तीन लाख रुपये के बांड पर पशुओं को सौंपा गया है. पता चला है जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पशु संग्रह कर बांग्लादेश बेचने के लिए लेकर पशु तस्कर ले जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version