बैंककर्मी बन महिला के खाते से निकाले 25 हजार रुपये

वारिसलीगंज : गुरुवार को थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी रंजीत पाठक की पत्नी संगीता देवी के खाते से 25 हजार रुपये का निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी की शिकार हुई महिला संगीता ने बताया कि सुबह मेरे मोबाइल नंबर 9162165520 पर 7542972875 व 8609237080 से फोन कर अपने आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:59 AM
वारिसलीगंज : गुरुवार को थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी रंजीत पाठक की पत्नी संगीता देवी के खाते से 25 हजार रुपये का निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.
ठगी की शिकार हुई महिला संगीता ने बताया कि सुबह मेरे मोबाइल नंबर 9162165520 पर 7542972875 व 8609237080 से फोन कर अपने आपको बैंककर्मी बताते हुए खाता संख्या व एटीएम का नंबर पुराना हो गया है इसे बदलना है, कहकर पूछा. इसके जवाब में मैं अपना खाता संख्या व एटीएम कोड बता दी. बाद में इसकी चर्चा परिजनों से की.
यह सुन कर परिजन इसकी जांच में जुट गये, तो पाया की 25 हजार रुपये की राशि निकल चुकी है. खाते में कुल 52 हजार रुपये थे. बाद में एटीएम को बंद करवाया गया. महिला का कहना है की साइबर क्राइम के सदस्य काफी निडरता पूर्वक बात कर रहा था. कह रहा था कि दूसरा खाता अगर है तो वह नंबर भी बताओ. इसकी सूचना महिला ने स्थानीय थाने को देकर जांच की मांग की है.
गौरतलब है कि प्रखंड के दर्जनों गांवों में इस तरह का गिरोह बेखौफ कार्य को अंजाम देकर मालामाल हो रहा है. हालांकि इस मामले में अब तक दर्जनों सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. बावजूद ये लोग बेखाैफ होकर इस कार्य को अंजाम देने में लगे हैं, इससे भोली भाली जनता का ठगा जाना जारी है.

Next Article

Exit mobile version