14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री शेड से टपक रहा बारिश का पानी

नवादा (कार्यालय) : नवादा रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के उत्तरी छोर पर बने यात्री शेड से बरसात का पानी टपकता है. इससे यात्रियों की समस्या बढ़ गयी है. हालांकि मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त स्टेशन बरसात में बदहाली के आंसू रो रहा है. यात्री सुविधा के नाम पर मुसाफिरों के बैठने की भी […]

नवादा (कार्यालय) : नवादा रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के उत्तरी छोर पर बने यात्री शेड से बरसात का पानी टपकता है. इससे यात्रियों की समस्या बढ़ गयी है. हालांकि मॉडल स्टेशन का दर्जा प्राप्त स्टेशन बरसात में बदहाली के आंसू रो रहा है. यात्री सुविधा के नाम पर मुसाफिरों के बैठने की भी बेहतर साधन उपलब्ध नहीं है. मंगलवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश से यात्री काफी परेशान दिखे. इस दिन इस रेलखंड पर दो एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ती है. इससे यात्रियों की संख्या भी रोज के दिनों से ज्यादा होती है. ऐसे में यात्री शेड में बरसात के गिर रहे पानी से लोग अपने को बचाने में जुटे दिखे.
सौंदर्यीकरण का जारी है काम : रेलवे विभाग एक तरफ स्टेशन को नया रूप देने में जुटा है.इसके लिए 70 लाख की लागत से स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर टाइल्स लगाया जाना है. साथ ही प्लेटफॉर्म पर नये पेशाबखाना व शौचालय निर्माण भी किया जाना है. शीतल जल के लिए वाटर बूथ भी बनाया जाना है.
लेकिन पहले से मौजूद संसाधनों की सही देखरेख भी विभाग की ही जिम्मेवारी है. इसके अभाव में यात्री शेड से गिर रहे बरसात के पानी में यात्रियों की फजीहत हो रही है. ट्रेनों के आने पर एक जगह जमा यात्रियों में अफरातफरी मच जाती है. इससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें