डीएम के सामने छात्रों का प्रदर्शन

नवादा : कौआकोल के सेठ महादेव उच्च विद्यालय दरावां के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंच कर साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं दिये जाने का शिकायत की. छात्रों के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व अभिभावक भी शामिल थे. छात्र-छात्राओं ने डीएम कक्ष के सामने नारेबाजी भी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 1:21 AM

नवादा : कौआकोल के सेठ महादेव उच्च विद्यालय दरावां के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंच कर साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं दिये जाने का शिकायत की.

छात्रों के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व अभिभावक भी शामिल थे. छात्र-छात्राओं ने डीएम कक्ष के सामने नारेबाजी भी की. डीएम ने छात्रों को समझा बुझा कर डीइओ कार्यालय भेजा. डीइओ को उनकी समस्याएं सुन कर निदान करने को कहा. डीइओ सैय्यद एहतेशाम हुसैन ने बताया कि बिहार परीक्षा बोर्ड के द्वारा उक्त विद्यालय का कोड रद्द कर दिया गया है.

इसका पत्र भी सभी को दिखाया गया. उन्होंने बच्चों के भविष्य की बात पर कहा कि सभी बच्चों को सहूलियत के हिसाब से नामांकन करा दिया जायेगा. इसके लिए छात्र-छात्राओं से सूची मांग गयी. इसके बाद बच्चे शांत हुए. प्रधान शिक्षक राम सुरेश प्रसाद ने बताया कि वर्ग दशम में 200 छात्र-छात्राएं व वर्ग नवम में 190 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं.

शिकायत करने वाले छात्रों में दशम वर्ग के पिंटू कुमार, सूरज कुमार वर्मा, सुनैना कुमारी, निशांत कुमार, चुन्नी कुमारी, सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी, ममता कुमारी, अजय कुमार तथा वर्ग नवम के अंजू कुमारी, पूनम कुमारी, विकास कुमार, निरंजन कुमार, पूजा रानी, ममता कुमारी व नेहा वर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version