सड़कों पर फेंका जा रहा शादी में बचा खाना, बदबू से लोग हलकान

अधिकतर होटलों, धर्मशाला व मैरेज हॉल के पास स्थिति बदतर नवादा : शादी में बचे खानों को सड़क पर खुले पर फेंका जा रहा है. सड़क पर फेंक खाना में कई यात्री गिर कर जख्मी हो रहे हैं. साथ ही खाने की सामग्री से उठ रहे खराब बदबू से आसपास के लोगों का जीना मुहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 2:22 AM

अधिकतर होटलों, धर्मशाला व मैरेज हॉल के पास स्थिति बदतर

नवादा : शादी में बचे खानों को सड़क पर खुले पर फेंका जा रहा है. सड़क पर फेंक खाना में कई यात्री गिर कर जख्मी हो रहे हैं. साथ ही खाने की सामग्री से उठ रहे खराब बदबू से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हैं. गौरतलब है कि शहर में शादी विवाह का दौर अपने चरम पर हैं. सात जुलाई से शुरू हुए मांगलिक लगन 14 जुलाई तक अपने पूरे परवान पर रहेगा. इस दौरान शादी में आनेवाले सदस्यों की मेहमान नवाजी के लिए एक से बढ़ कर एक व्यंजन बनाये जा रहे हैं.
शादी में आनेवाले की आवभगत में कोई कमी नहीं रह जाये. मेजबान इसका काफी ख्याल करते हैं. लेकिन शादी खत्म होते ही बचे सामान व खाने की सामग्री को कूड़ेदानों व सड़कों के किनारे खुले में फेंक दिया जाता है. इससे सड़क पर पैदल चलनेवालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पूरी सड़क पर पसर जाने के कारण जाम भी लग रहा हैं. स्टेशन रोड, इंदिरा चौक, अस्पताल रोड, मेन रोड, प्रसाद बिगहा आदि स्थलों के शहर के प्रमुख होटलों,
धर्मशालाओं, मैरेज हॉल के पास के कूड़ेदानों का कमोबेश एक ही स्थिति है. खाने की बरबादी से आम लोगों में रोष भी व्याप्त है. महंगाई के दौर में एक वक्त के अनाज को मरहूम गरीब खाने को तरसते हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर हो रहे खाने की बरबादी पर लोग दुखी है.

Next Article

Exit mobile version