प्रशासन ने अस्पताल रोड से हटाया अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाओ अभियान को शहर में लोगों का मिल रहा समर्थन नवादा : जिला प्रशासन व नगर पर्षद की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अस्पताल रोड में अतिक्रमण हटाया. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में निर्धारित तिथि को दुकानदारों ने खुद अपने दुकानों के आगे लगे शेड तथा छज्जे को हटा दिया था. […]
अतिक्रमण हटाओ अभियान को शहर में लोगों का मिल
रहा समर्थन
नवादा : जिला प्रशासन व नगर पर्षद की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अस्पताल रोड में अतिक्रमण हटाया. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में निर्धारित तिथि को दुकानदारों ने खुद अपने दुकानों के आगे लगे शेड तथा छज्जे को हटा दिया था. रहा सहा कसर प्रशासन के साथ चल रहे जेसीबी ने पूरा कर दिया.
जिन लोगों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अवैध कब्जा नहीं हटाया था, उसे प्रशासन की उपस्थिति में तल्ख तेवर के साथ हटा दिया गया. अस्पताल रोड में हाट पर सहित सड़क के किनारे लगाये गये गुमटी, ठेला, फुटपाथी दुकान सहित मकानों के बढ़े हुए छज्जे व दुकानों के लंबे शेड को भी प्रशासन ने तोड़ दिया. सदर अस्पताल के चहारदीवारी से सटे चाय व पान की अस्थायी दुकानों के हटाये जाने से अस्पताल के पास का परिसर भी अतिक्रमण मुक्त हो गया. इससे मरीजों को लाने में
वाहनों को होनेवाली दिक्कत से निजात मिलेगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान को शहर में लोगों का भारी समर्थन मिल रहा हैं. सीओ जितेंद्र कुमार, ट्रैफिक प्रभारी नितीश्वर चौधरी, नगर पर्षद के अधिकारी सहित पैंथर मोबाइल के जवान व पुलिसकर्मी मौजूद थे.
मरीजों को आने-जाने में होगी सुविधा
एक व्यक्ति हुआ घायल
प्रशासन द्वारा हटाये जा रहे अवैध कब्जे के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया. इंदिरा चौक के पास स्थित मिठाई दुकान के पास लगे अवैध शेड को जेसीबी से हटाने के दौरान गिरे करकट से पास खड़े कैलाश विश्वकर्मा घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.