9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ के पांचूगढ़ व मेन रोड में बिजली व्यवस्था बदतर

पांच साल से नहीं है तार-पोल, 15 साल से ट्रांसफाॅर्मर बिना स्वीच के हिसुआ : जहां से बिजली विभाग को अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है, वहीं बिजली की व्यवस्था सबसे लचर हैं. हिसुआ में सबसे बुरा हाल हिसुआ-नवादा मेन रोड व पांचू गढ़ का है. अभी भी पांचू गढ में 220 वोल्ट का तार […]

पांच साल से नहीं है तार-पोल, 15 साल से ट्रांसफाॅर्मर बिना स्वीच के

हिसुआ : जहां से बिजली विभाग को अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है, वहीं बिजली की व्यवस्था सबसे लचर हैं. हिसुआ में सबसे बुरा हाल हिसुआ-नवादा मेन रोड व पांचू गढ़ का है. अभी भी पांचू गढ में 220 वोल्ट का तार गिरा हुआ है, जिसे दीवार पर जोड़ कर रख दिया गया है. मेन रोड में 2008 के बाद अब तक तार पोल नहीं है. लोग तीन सौ मीटर से निजी तार से खींच कर बिजली ला रहे हैं, जिससे लो वोल्टेज व बड़े उपकरण नहीं चलने की परेशानी है. 2008 में सिकंदरा-हिसुआ पथ के निर्माण व चौड़ीकरण को लेकर मेन रोड से पोल उखाड़े गये थे, जो अब तक नहीं लगा.
पांचू गढ़ पर हाइटेंशन के तार सहित 220 वोल्ट तार की हालत बेहद बदतर है. आये दिन जर्जर तार टूट कर गिरते हैं. हाइ टेंशन तार गिरने से जानवरों की मौत भी हुई है. जर्जर तार बिना बेहतर पोल के जैसे-तैसे दीवारों व घरों के एंगिल में जोड़ कर गुजर रहे हैं. 15 साल पहले ट्रांसफाॅर्मर लगा, कई बार ट्रांसफाॅर्मर बदले गये, लेकिन अभी तक स्वीच नहीं लगा. हाल ही में एक सौ केवीए के ट्रांसफाॅर्मर को बदल कर दो सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया,
पर तब भी स्वीच नहीं लगा. तार गिरने के बाद लाइन विद्युत उपकेंद्र से ही काटा जाता है और तब तक गिरे तार में बिजली प्रवाहित रहती है.मामले पर पांचू गढ़ व मेनरोड के लोग काफी आक्रोशित हैं. बार-बार विभाग से गुहार लगाने की बात बताते हैं पर कोई पहल नहीं होती. पांचू गढ़ के अशोक सिंह, प्रताप सिंह, सुनील सिंह, श्रवण सिंह, दीपक सिंह, विनोद चंद्रवंशी, इंद्रदेव प्रसाद, उपेंद्र कुमार, किशोरी सिंह, अविनाश कुमार,
जैकी कुमार, राजू कुमार , मेन रोड के पवन कुमार गुप्ता, रोहित कुमार पंकज, भूषण राउत, मोहम्मद शमीम, दयानंद शर्मा, मोहम्मद महमूद आदि तार-पोल दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि इन क्षेत्रों से बिजली विभाग को अच्छा राजस्व आता है. घरेलू व व्यवसायिक दोनों तरह के उपभोक्ता हैं, जो नियमित बिजली बिल चुकाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें