करेंट लगने से युवक की मौत, माता-पिता बेसुध
पकरीबरावां : मवार की देर शाम पकरीबरावां मुख्यालय स्थित कमल प्रिटिंग प्रेस चलानेवाले की मौत जेनेरेटर के तार से करेंट लग जाने से हो गयी. गौरतलब है कि 25 वर्षीय अमन अपने पिता कमल नयन प्रसाद का सबसे बड़ा पुत्र था. कमल नयन पेशे से खैनी पान की दुकान चलाते थे. जवान बेटे को खो […]
पकरीबरावां : मवार की देर शाम पकरीबरावां मुख्यालय स्थित कमल प्रिटिंग प्रेस चलानेवाले की मौत जेनेरेटर के तार से करेंट लग जाने से हो गयी. गौरतलब है कि 25 वर्षीय अमन अपने पिता कमल नयन प्रसाद का सबसे बड़ा पुत्र था. कमल नयन पेशे से खैनी पान की दुकान चलाते थे. जवान बेटे को खो जाने को लेकर मृतक की मां व पिता अपने सुध बुध खो बैठे हैं. हर कोई उन्हें ढांढ़स बंधाते दिखायी दिये. परंतु जवान बेटे को खो देने से मृतक के पिता अपने बेटे को सोया है, सोने दो बता कर लोगों को चुप रहने की बात कर फुट फुट कर रोने लगते हैं.
कमल नयन बताते हैं कि बेटे के बड़े हो जाने पर लोग अब दु:ख दुर हुआ कहने लगे थे, परंतु परिवार पर मानों कहर ही टूट पड़ा. मृतक कि मां का रो रोकर बुरा हाल है उन्हें अपनी पुत्री के विवाह होने की चिंता सता रही है. वह बार-बार यह कह कर बेहोश हो जाती है कि अब बेटी का विवाह कैसे होगा. परिवार का भरण पोषण मृतक की कमाई से हुआ करता था. उसने ही अपनी कमाई से दादा द्वारा दी गयी जमीन पर बने घर पर दो महले भवन निर्माण भी करवा रहा था. इसकी ढलाई के लिए तिथि भी तय की जा चुकी थी. परंतु उसे क्या पता मौत उसके करीब चक्कर लगा रही है.
पता चला है कि उक्त युवक अपनी दुकान में जेनेरेटर का कनेक्शन ले रखा था. बारिश होने के कारण दुकान का बल्ब शाम में नहीं जल पा रहा था. तभी वह हाथ से ही तार जोड़ रहा था इसी बीच जेनेरेटर से सप्लाइ देने वाले संचालक जेनेरेटर चालू कर दिया. तभी बिजली का झटका काफी जोरों का लगा और युवक तार में ही सटे रह गया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उसे लाठी की सहायता से हटा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसे बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया. सदर अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया. युवक की मृत्यु की खबर सुनते ही मुख्यालय में गम का माहौल छा गया.