48 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटा, तो आंदोलन
हिसुआ : राब हटाओ देश बचाओ संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष व बारत पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने मंगलवार को सीओ से मिल कर नगर के विश्वशांति चौक पर से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी. चौक पर लगातार जाम से आम लोग की परेशानी का हवाला देते हुए इसके लिए पहले भी मांग रखने […]
हिसुआ : राब हटाओ देश बचाओ संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष व बारत पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने मंगलवार को सीओ से मिल कर नगर के विश्वशांति चौक पर से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी. चौक पर लगातार जाम से आम लोग की परेशानी का हवाला देते हुए इसके लिए पहले भी मांग रखने की बात कही. चौक पर हर दिन अतिक्रमण की वजह से चार से छह घंटे तक जाम लगा रहता है, जिस पर प्रशासन की कोई पहल नहीं हो रही है. बादल ने सीओ को 48 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाने की पहल करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.