गाली-गलौज व धमकी देने की शिकायत
नवादा : हर निवासी पत्रकार संदीप कुमार के साथ नगर के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद रूपेश कुमार उर्फ कारू ने गाली-गलौज कर धमकी दी है. उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाने में आवेदन देकर की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुल पर फोटो खींचने के दौरान यह घटना हुई है. वे यहां झगड़ा […]
नवादा : हर निवासी पत्रकार संदीप कुमार के साथ नगर के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद रूपेश कुमार उर्फ कारू ने गाली-गलौज कर धमकी दी है.
उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाने में आवेदन देकर की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुल पर फोटो खींचने के दौरान यह घटना हुई है. वे यहां झगड़ा होने की सूचना पर गये थे. इधर,वार्ड पार्षद रूपेश कुमार ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.
‘झूठ बोल कर कराया हस्ताक्षर’
नवादा. सदर प्रखंड के गोनावां पंचायत के वार्ड संख्या-10 की सदस्य गायत्री देवी से झूठ बोल कर पंचायत कार्यकारिणी की पंजी में हस्ताक्षर करा लिया है. गायत्री देवी ने इसकी शिकायत बीडीओ से की है. उन्होंने कहा कि मुखिया मंती देवी के पति अरविंद चौहान ने ऐसा किया है. उन्होंने किसी गबन की आशंका को लेकर बीडीओ से अपनी चिंता जतायी है.