नक्सलग्रस्त इलाकों में चला सर्च अभियान

रजौली, सिरदला, गोविंदपुर कौआकोल में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश नवादा (सदर) : गया-औरंगाबाद जिले की सीमा पर नक्सलियों द्वारा कोबरा बटालियन पर किये गये हमले के बाद नवादा के नक्सलग्रस्त थानों को अलर्ट कर दिया गया है. राज्य की सीमा से सटे थानों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 7:04 AM
रजौली, सिरदला, गोविंदपुर कौआकोल में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
नवादा (सदर) : गया-औरंगाबाद जिले की सीमा पर नक्सलियों द्वारा कोबरा बटालियन पर किये गये हमले के बाद नवादा के नक्सलग्रस्त थानों को अलर्ट कर दिया गया है. राज्य की सीमा से सटे थानों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने दिया है. नक्सलग्रस्त रजौली, सिरदला, गोविंदपुर, कौआकोल में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
किसी बड़े संस्थान या भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. नक्सलग्रस्त इलाकों में गश्ती बढ़ाये जाने के साथ ही नक्सलियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने की बात कही गयी है. कौआकोल से सिरदला तक का इलाका पहाड़ से सटा हुआ है.
ऐसे थाना क्षेत्रों में किसी भी घटना की सूचना मुख्यालय को देने की बात कही गयी है. कौआकोल के कई इलाकों में पारा मिलिटरी फोर्स व एसएसबी के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाकर जंगलों में तलाशी ली गयी. इसके साथ ही सिरदला, रजौली व गोविंदपुर में भी सतर्कता अभियान चलाकर नक्सलियों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
रेड कोरिडोर से प्रचलित है जंगली क्षेत्र : नक्सल मानचित्र में नवादा जिले के क्षेत्र को रेड कोरिडोर माना गया है. किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का दस्ता इसी रास्ते का इस्तेमाल दूसरे जगह जाने के लिए करते हैं. नवादा की भौगोलिक मानचित्र का फायदा नक्सली बखूबी उठाते हैं.
जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों से सटे झारखंड का इलाका आने के कारण नक्सली किसी भी घटना को अंजाम देकर बिहार से सीधे झारखंड में प्रवेश कर जाते हैं और कभी-कभी तो झारखंड में कार्रवाई होने पर बिहार में अपना तंबू गाड़ देते हैं. पुलिस द्वारा आये दिन इन इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. पुलिसिया कार्रवाई के दौरान मार्ग बदलने वाले नक्सली आये दिन रेड कोरिडोर इलाके से जमुई, गया व झारखंड का रास्ता तय करते हैं.
नक्सली दे चुके हैं घटना को अंजाम : नक्सलग्रस्त इलाका सिरदला, रजौली, गोविंदपुर, रोह व कौआकोल थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम देकर नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. चाहे वह लवणी मढ़ही की घटना हो या फिर कौआकोल के महुलिया टांड में पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला.
इसके अलावे नक्सली गोविंदपुर थाना क्षेत्र में दो बार लैंड माइंस लगाकर पुलिस गाड़ी उड़ाने की घटना को अंजाम भी दे चुके हैं. नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब नवादा पुलिस कई स्थानों पर दे चुकी है. नवादा के तत्कालीन एसपी विनोद कुमार ने सिरदला थाना क्षेत्र में नक्सलियों के आय का साधन बने अफीम की खेती नष्ट करने के साथ ही छह नक्सलियों को मौत की घाट उतार चुकी है. नवादा में 2001 में एसपी रहे जेएस गंगवार ने भी अभियान चलाकर रोह थाना के मड़रा के जंगल से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version