गिरिराज बोले डोमिसाइल नीति पर लायें श्वेत पत्र

पटना / नवादा : बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डोमिसाइल के मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने नवादा के हिसुआ में मीडिया से बातचीत में कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर लालू को श्वेत पत्र जारी करने की जरूरत है. उन्होंने बिहार में कानून-व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 4:30 PM

पटना / नवादा : बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डोमिसाइल के मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने नवादा के हिसुआ में मीडिया से बातचीत में कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर लालू को श्वेत पत्र जारी करने की जरूरत है. उन्होंने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नीतीश लालू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार को जंगलराज में ढकेलने वाले लोग आज आरक्षण के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

बिहार में कानून नाम की चीज नहीं – गिरिराज

गिरिराज सिंह ने कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. पूरे बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. गिरिराज सिंह ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि बिहार में रोज अपराध की घटनाएं इस बात का प्रमाण है कि बिहार में किसका राज है. गिरिराज सिंह ने कहा कि आतंकवाद पर भारत सरकार पूरी तरह सख्त है.

पाकिस्तानी झंडा की चर्चा

बीजेपी नेता ने कश्मीर में सेना और भारत का समर्थन करने वाले लोगों पर पत्थरबाजी और बिहार की राजधानी पटना में पाकिस्तान का झंडा फहराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. गिरिराज ने कहा कि 25 सालों तक बड़े भाई और छोटे भाई ने पिछड़ों और मुसलमानों के लिये क्या किया यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को किसान विरोध बताते हुए किसी भी किसान की फसल का बीमा नहीं करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version