ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त, पांच वर्षों से रखरखाव पर ध्यान नहीं
स्टेशन स्थित ओवरब्रिज पर हो सकती हैं दुर्घटनाएं रेलवे की ओर से सुरक्षा के नहीं हो रहे उपाय नवादा (सदर) : नवादा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पार करने के लिए बने वर्षों पुराने ओवरब्रिज कभी भी दुर्घटना की दावत दे सकती है. यात्रियों के सुरक्षा के प्रति विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया […]
स्टेशन स्थित ओवरब्रिज पर हो सकती हैं दुर्घटनाएं
रेलवे की ओर से सुरक्षा के नहीं हो रहे उपाय
नवादा (सदर) : नवादा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पार करने के लिए बने वर्षों पुराने ओवरब्रिज कभी भी दुर्घटना की दावत दे सकती है. यात्रियों के सुरक्षा के प्रति विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नवादा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एक को दो से जोड़ने वाला पुल यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो रहा है. ट्रेन आने के दौरान ही कुछ लोग इस पुल का इस्तेमाल कर पाते हैं. अन्यथा हमेशा रेल पटरी पार करके ही लोग एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे पर चले जाते हैं. रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए वर्षों पूर्व बनाया गया पुल सार्थक नहीं हो रहा है. लगभग पांच साल पूर्व पुल के रखरखाव पर ध्यान देकर कुछ कार्य किया गया था. इसके बाद रखरखाव के अभाव में पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है. इस दिशा में जल्द ही कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
ओवरब्रिज के रखरखाव के लिए विभाग के संबंधित अनुभाग को लिखा गया है. यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है.
आइडी चौधरी, स्टेशन अधीक्षक,नवादा
दैनिक यात्री संघ ने उठाया सुधार का मामला
दैनिक यात्री संघ ने नवादा स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल किये जाने के साथ ही रेलवे ओवरब्रिज को यात्रियों के लिए दुरुस्त करने की मांग रखी है. दानापुर मंडल कार्यालय को पत्र भेजकर रेलवे ओवर ब्रिज के जगह-जगह टूटे होने की जानकारी दी जा चुकी है. सुधार नहीं होने पर कोई बड़ी हादसा भी हो सकता है.